नाहन: सिरमौर जिला के मैदानी इलाके आने वाले कुछ समय में नींबू की खुशबू से महकेंगे, क्योंकि बागवानी विभाग हजारों नींबू के पौधों को सब्सिडी के तहत किसानों को वितरित करने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बागवानी विभाग की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी है.
दरअसल, बागवानी विभाग के माध्यम से नाहन विकास खंड में नींबू की बड़ी मात्रा में प्लांटेशन की जाए, इसके लिए बैठक में कार्ययोजना बनाई गई है. इस बाबत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अधिकरियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं. बैठक में आठ हजार नींबू के पौधे सब्सिडी के तहत किसानों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसके अलावा भी बागवानी के क्षेत्र में कई कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि बागवानी विभाग के माध्यम से नाहन विकास खंड में नींबू की प्लांटेशन बड़ी मात्रा में की जाए, इस लक्ष्य को लेकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में आठ हजार नींबू के पौधों को वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे शंभूवाला में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बागवानी विभाग के माध्यम से 75 प्रतिशत सब्सिडी यानी 3 रुपए 75 पैसे में पौधा किसानों को दिया जाएगा.