नाहन: मोदी सरकार के सात साल आज पूरे हो गए हैं. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों के लिए होम आइसोलेशन किट और अन्य सामग्री को रवाना किया.
जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही सहायता
इस मौके पर प्रदेशवासियों के बधाई देते हुए भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि संकट की इस घड़ी में आज प्रदेश भर में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में सेवा ही संगठन अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
प्रदेश में पार्टी 7,792 बूथों पर मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी सेवा कार्य के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसी कड़ी में नाहन विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक डॉ. राजीव बिंदल के माध्यम से बड़ी मात्रा में होम आइसोलेट मरीजों, जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है.
पीएम मोदी ने देश का शानदार ढंग से किया नेतृत्व
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की 36 पंचायतों के लिए सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है. 200 होम आइसोलेशन किटें, 1000 ओट्स के पैकेट, 600 च्यवनप्राश के डिब्बे और 20 हजार मास्क रवाना किए गए. यह सामग्री कोरोना प्रभावितों एवं संक्रमितों को आवंटित किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का शानदार ढंग से नेतृत्व किया है. दशकों से चली आ रही जटिल समस्याओं को खत्म कर दिया है, आज भारत का नाम देश और दुनिया में गर्व के साथ लिया जाता है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लगातार सेवा और सहयोग के कार्य में जुटे हुए हैं.
ये रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- मास्क नहीं लगाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 22 दिन में काटे 11 हजार चालान