नाहनः हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के गृह क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसान सभा के बैनर तले बागथन में शुक्रवार को एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत किसान व बागवानी वर्ग से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
सम्मेलन में हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तन्वर विशेष रूप से मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र की समस्याओं को उठाते हुए सरकार से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की.
किसानों को दूध का समर्थन मूल्य नहीं मिला
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तन्वर ने कहा कि हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार का क्षेत्र कई समस्याओं से जूझ रहा है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को दूध का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है.
पशु प्रजनन केंद्र बंद
उन्होंने कहा कि 70 और 80 के दशक में यहां चिलिंग प्लांट में हजारों लीटर दूध इकट्ठा किया जाता था और लोगों को दूध के अच्छे दाम मिलते थे. उन्होंने कहा कि बागथन पशु प्रजनन केंद्र बंद होने की कगार पर है, जिस और सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.
सरकार जल्द इन समस्याओं पर दें ध्यान
वहीं, सम्मेलन में क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कई विभागों में खाली पड़ों पदों को लेकर भी चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि सरकार जल्द इस दिशा में ध्यान दें.
हिमाचल किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में सड़क की समस्या के साथ-साथ कई विभाग ऐसे हैं, जहां बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसान सभा द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 11 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई