नाहनः जयराम सरकार के बजट को विपक्ष द्वारा निरस करार देने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. डॉ राजीव बिंदल शनिवार दोपहर बाद नहान में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान जहां उन्होंने जयराम सरकार के बजट की जमकर प्रशंसा की. वहीं, कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला. साथ ही विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को अब यह विचार और चिंतन करना चाहिए कि अच्छी बातों का स्वागत अवश्य करें.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान सरकार के बजट से प्रदेश के आम जनमानस में खुशी की लहर है और गरीब आदमी इस बजट को बेहद आशा भरी नजरों से देख रहा है.
उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने 50 हजार लोगों को एकमुश्त पेंशन देना, 10 हजार मकान इसी साल बना कर देना, किसानों के लिए सच्चाई का प्रावधान करना, हवाई अड्डों का विस्तारीकरण, 100 नई एंबुलेंस खरीदना आदि कुछ ऐसी चीजें जो सरकार ने इस बजट में शामिल की है, जो कि अपने आप में कीर्तिमान दिखाई देती हैं.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बजट को लेकर विपक्ष को दी गई नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बजट अच्छा नहीं लग रहा और वह इसे निरस बता रहे हैं.
कुल मिलाकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जहां जयराम सरकार के बजट की तारीफों के जमकर पुल बांधे, वहीं विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई.
ये भी पढ़ेंः शिमला में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, रिज पर लगा सैलानियों का तांता