ETV Bharat / city

भाजपा ने हिमाचल में बनाया इतिहास, 24 घंटे एक्टिव मोड पर नेता-कार्यकर्ता: राजीव बिंदल

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में क्या तैयारियां हैं इसके लिए हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल पूरी तरह से सक्रिय हैं. राजीव बिंदल ऊपरी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता और कार्यकर्ता वीसी के माध्यम से लगातार संपर्क में हैं. बिंदल ने नाहन में जल शक्ति व एसडीएम कार्यालय में कर्मियों को सौंपे धन्यवाद पत्र.

himachal BJP president rajeev bindal nahan
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:08 PM IST

नाहनः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा संगठन हिमाचल में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ और त्रिदेव स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेस और अन्य डिजिटल संचार के माध्यम से लगतार बैठक की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच एक राजनीतिक दल अपने नेताओं और ग्रास रूट स्तर तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को डिजिटल कम्युनिकेशन के माध्यम से 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखे हुए हैं.

बिंदल ने गुरुवार को नाहन में एसडीएम कार्यालय और जलशक्ति विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा की ओर से धन्यवाद पत्र प्रस्तुत किया.

himachal BJP president rajeev bindal nahan
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल

इस मौके पर बिंदल ने एसडीएम विवेक शर्मा को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जन समस्याओं और कानून व्यवस्था के संचालन में प्रशासनिक अधिकारियों और उनके सहयोगी बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ढांचा ही ऐसा है कि इसके सबसे निचले पायदान पर खड़ा एक कर्मचारी भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना किसी ऊंचे पद पर बैठा कोई बड़ा अधिकारी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रदेश के भाजपा विधायक व उम्मीदवारगण, प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्षगण से तीन-तीन बार वीसी की जा चुकी है. राष्ट्रीय स्तर से माननीय जेपी नड्डा से चार बार वीसी हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री व संगठन के मध्य लगातार वीसी हो रही है. इसी प्रकार 75 मंडलों में से 50 मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है.

पिछले कल तक 17 जिलों की बैठकें वीसी के माध्यम से हो चुकी है. डॉ. बिन्दल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश स्तर से लेकर जिला और मंडल स्तर तक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक्टिव मोड पर रखा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: कर्फ्यू के चलते नहीं लग रहे रक्तदान शिविर, अस्पतालों में खून की कमी

नाहनः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा संगठन हिमाचल में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ और त्रिदेव स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेस और अन्य डिजिटल संचार के माध्यम से लगतार बैठक की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच एक राजनीतिक दल अपने नेताओं और ग्रास रूट स्तर तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को डिजिटल कम्युनिकेशन के माध्यम से 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखे हुए हैं.

बिंदल ने गुरुवार को नाहन में एसडीएम कार्यालय और जलशक्ति विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा की ओर से धन्यवाद पत्र प्रस्तुत किया.

himachal BJP president rajeev bindal nahan
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल

इस मौके पर बिंदल ने एसडीएम विवेक शर्मा को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जन समस्याओं और कानून व्यवस्था के संचालन में प्रशासनिक अधिकारियों और उनके सहयोगी बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ढांचा ही ऐसा है कि इसके सबसे निचले पायदान पर खड़ा एक कर्मचारी भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना किसी ऊंचे पद पर बैठा कोई बड़ा अधिकारी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रदेश के भाजपा विधायक व उम्मीदवारगण, प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्षगण से तीन-तीन बार वीसी की जा चुकी है. राष्ट्रीय स्तर से माननीय जेपी नड्डा से चार बार वीसी हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री व संगठन के मध्य लगातार वीसी हो रही है. इसी प्रकार 75 मंडलों में से 50 मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है.

पिछले कल तक 17 जिलों की बैठकें वीसी के माध्यम से हो चुकी है. डॉ. बिन्दल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश स्तर से लेकर जिला और मंडल स्तर तक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक्टिव मोड पर रखा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: कर्फ्यू के चलते नहीं लग रहे रक्तदान शिविर, अस्पतालों में खून की कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.