नाहनः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा संगठन हिमाचल में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ और त्रिदेव स्तर तक अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेस और अन्य डिजिटल संचार के माध्यम से लगतार बैठक की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के बीच एक राजनीतिक दल अपने नेताओं और ग्रास रूट स्तर तक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को डिजिटल कम्युनिकेशन के माध्यम से 24 घंटे एक्टिव मोड पर रखे हुए हैं.
बिंदल ने गुरुवार को नाहन में एसडीएम कार्यालय और जलशक्ति विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा की ओर से धन्यवाद पत्र प्रस्तुत किया.
इस मौके पर बिंदल ने एसडीएम विवेक शर्मा को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए कहा कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान जन समस्याओं और कानून व्यवस्था के संचालन में प्रशासनिक अधिकारियों और उनके सहयोगी बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का ढांचा ही ऐसा है कि इसके सबसे निचले पायदान पर खड़ा एक कर्मचारी भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना किसी ऊंचे पद पर बैठा कोई बड़ा अधिकारी.
उन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रदेश के भाजपा विधायक व उम्मीदवारगण, प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्षगण से तीन-तीन बार वीसी की जा चुकी है. राष्ट्रीय स्तर से माननीय जेपी नड्डा से चार बार वीसी हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री व संगठन के मध्य लगातार वीसी हो रही है. इसी प्रकार 75 मंडलों में से 50 मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है.
पिछले कल तक 17 जिलों की बैठकें वीसी के माध्यम से हो चुकी है. डॉ. बिन्दल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश स्तर से लेकर जिला और मंडल स्तर तक अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक्टिव मोड पर रखा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: कर्फ्यू के चलते नहीं लग रहे रक्तदान शिविर, अस्पतालों में खून की कमी