नाहन/चंबा: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. यही नहीं अब जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर भी रोक लगा दी है. इस बाबत संगड़ाह के एसडीएम द्वारा बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए है. बता दें कि दिसंबर माह में शिमला प्रशासन द्वारा भी चूड़धार यात्रा पर पाबंदी लगाई जा चुकी है. जिला प्रशासन ने जिला के बर्फबारी वाले इलाकों में भी बिजली व पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए है.
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि मौसम (Snowfall in Himachal Pradesh) को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. जिला के सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए गए हैं कि नौहराधार, हरिपुरधार, संगड़ाह व शिलाई के कुछ इलाकों में बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सड़कों, बिजली व पानी की व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया है.
डीसी सिरमौर ने कहा कि नौहराधार से चूड़धार की यात्रा (snowfall in nahan) पर भी अप्रैल माह तक बंद कर दिया गया है. लिहाजा कोई भी यात्री अप्रैल माह तक चोटी पर नहीं जा पाएगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके. इस संबंध में आज एसडीएम संगड़ाह द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
इसके अलावा जिला में जहां पर भी बारिश अधिक होने की संभावना है, वहां पर (heavy snowfall in chamba) उपमंडल स्तर के अधिकारी पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. बता दें कि जिला की चूड़धार चोटी पर जहां बर्फबारी हो रही है, तो वहीं जिला के ऊपरी अन्य इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं जिला के मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है. इससे जिला भर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी हो गया है चंबा जिले के दूरदराज क्षेत्र देवी कोठी और टेपा पंचायत में 3 से 4 इंच के आसपास हिमपात हुआ है जिसके चलते किसान और बागवान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि इस बर्फबारी से बागवानों में काफी खुशी (weather update himachal pradesh) दिखाई दे रही है, क्योंकि सेब, के बगीचों के लिए जितनी अधिक बर्फबारी होती है उतनी ही बेहतर मानी जाती है. हालांकि लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से किसानों बागवानो में काफी खुशी देखने को मिल रही है जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड लगातार बढ़ रही है ऐसे में लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा भी लेना पड़ रहा है
इस बारिश की वजह से जहां किसान किसान इसे फसल को लेकर बेहतर मान रहे हैं तो बागवान भी बागवानी के नजरिए आने वाले समय के लिए बेहतर बता रहे हैं. हालांकि पहाड़ी इलाकों में अधिक बर्फबारी होने से आने वाले समय में पानी की कमी भी दूर हो जाती है और प्राकृतिक स्त्रोत भी पानी से लबालब हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी, थमे वाहनों के पहिए...कुल्लू में 35 बस रूट प्रभावित