पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में गुरुद्वारा एनआरआई बिल्डिंग का निर्माण जोर शोर से चल रहा है. इसके उद्घाटन के बाद गुरुद्वारा पहुंचे श्रद्धालुओं को ठहरने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पांवटा साहिब गुरुद्वारा में सैकड़ों की तादाद में हर रोज श्रद्धालु अपना शीश झुकाने के लिए आते हैं. गुरुद्वारा में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए 100 नए कमरे तैयार किए जा रहे हैं जिसमें से 30 कमरे पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. बिल्डिंग के निर्माण के बाद दूसरे राज्यों से आए लोगों को ठहरने में परेशानी नहीं होगी.
गुरुद्वारा प्रबंधक जगतार सिंह ने कहा कि गुरु के चरणों में जो भी नमन करने के लिए पहुंच रहे हैं उन श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए एनआरआई बिल्डिंग तैयार की जा रही है. इस बिल्डिंग में 30 कमरे पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. गुरुद्वारा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 30 जनवरी को किया जाएगा.
गुरुद्वारा प्रबंधक जगतार सिंह ने बताया कि लगातार तीव्र गति से भवन को बनाने का कार्य किया जा रहा है ताकि कई राज्यों से पहुंच रही संगतों को किसी भी प्रकार की रहने में असुविधा ना हो. इसका उद्घाटन करवा कर श्रद्धालुओं को नया भवन तैयार करके मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुआ 'स्किल ऑन व्हील' अभियान, व्यवसायिक शिक्षा के प्रति छात्रों को करेगा जागरूक
ये भी पढ़ें: SMC शिक्षक सरकार से कर रहे स्थायी नीति की मांग, 1800 टीचर्स का भविष्य खतरे में