नाहन: हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत ऐतिहासिक गुरुद्वारा टोका साहिब के प्रबंधन को लेकर काफी समय से दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है. लिहाजा इस मामले में सोमवार को गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन ने हस्तक्षेप कर जिला प्रशासन से जल्द से जल्द टोका साहिब में उपजे विवाद के समाधान की मांग की है.
इस संदर्भ में गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन (Gurudwara Dashmesh Asthan Nahan) के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन को लेकर 2020 में हुए चुनाव की तर्ज पर 82 सदस्यों की लिस्ट के आधार पर चुनाव करवाने की मांग की (memorandum to SDM Nahan) है.
गुरुद्वारा श्री दशमेश अस्थान नाहन के उपप्रधान सरदार अनमोल सिंह ने कहा कि 2020 में प्रबंधन कमेटी टोका साहिब का चुनाव हुआ था. 82 मेंबर की लिस्ट में आसपास के गांव व नाहन इलाके के लोगों के नाम शामिल थे. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा के प्रबंधन में सिख समुदाय के अलावा किसी और समुदाय का सदस्य ना तो वोटर बन सकता है ना ही वह कोई पद हासिल कर सकता है, क्योंकि संविधान के मुताबिक हर समुदाय के धार्मिक स्थानों का प्रबंध उसी समुदाय के मेंबर ही करते आए (Gurdwara Toka Sahib Controversy)हैं. ऐसे में टोका साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों को मेंबर बनाकर चुनाव में दखलअंदाजी कर रहे हैं.
उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि टोका साहिब गुरुद्वारा में सिर्फ 82 मेंबरों की लिस्ट के आधार पर ही जल्द से जल्द चुनाव प्रक्रिया को अमल में लाया जाए, ताकि बैशाखी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा (Historic Gurdwara Toka Sahib) सके. बता दें कि गुरुद्वारा श्री टोका साहिब प्रबंधन को लेकर काफी लंबे समय से दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी नाहन ने भी इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द यहां चुनाव करवाने का आग्रह सरकार व प्रशासन से किया है, ताकि काफी समय से चले आ रहे विवाद का समाधान हो सके.