नाहन: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने पर परिवहन मंत्री गोंविद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत की आजादी के बाद कांग्रेस व पंडित जवाहर लाल नेहरू ने शेख अब्दुला के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देना और धारा 370 व 35A को लागू करके शेष देश से बिल्कुल अलग करके बहुत बड़ी गलती की थी.
परिवहन मंत्री गोंविद सिंह ठाकुर ने कहा कि इन सारी चीजों को हटाने के लिए लंबे समय से लेकर आरएसएस व भारतीय जनसंघ लगातार संघर्ष करता रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके लिए सत्याग्रह भी किया था, लेकिन इसके बाद भी रहस्यपूर्ण स्थितियों में मुखर्जी की हत्या की गई. ऐसे में आज तक पर्दा नहीं हट पाया है.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से ये असंभव कार्य किया गया है. इस फैसले से दुनिया को एक संदेश दिया गया है कि भारत एक बहुत बड़ी शक्ति है. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त का दिन देश के स्वर्णिम अक्षरों व इतिहास में अंकित हो गया है और सरदार वल्लभ भाई पटेल का भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करके दिखाया.