ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन, राज्यपाल ने देव पालकियों को किया विदा

सिरमौर के तीर्थ स्थली श्री रेणुका जी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के समापन समारोह में राज्यपाल(governor rajendra vishwanath arlekar) ने शिरकत की. राज्यपाल ने मंदिर परिसर में देव पालकी को खुद कंधा देकर विदा किया.

International Renuka Fair concludes
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले का हुआ समापन
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 7:16 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले(international shree renuka ji fair) का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया. समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(governor rajendra vishwanath arlekar) ने शिरकत की और भगवान परशुराम(lord parshuram) सहित अन्य देव पालकियों को कंधा देकर अपने-अपने देवस्थलों के लिए रवाना किया. इसी के साथ भगवान परशुराम अपनी मां श्री रेणुका जी(Shree Renuka Ji ) को फिर अगले वर्ष मिलने का वादा कर अपने धाम जामूकोटि की ओर रवाना हो गए और 6 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का समापन भी हो गया.

इससे पूर्व राज्यपाल ने मां श्री रेणुका जी व भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना कर शीश नवाया. देव पालकियों को रवाना करने के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(governor rajendra vishwanath arlekar) ने प्रदेश सहित जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी(international shree renuka ji fair) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज यह उनके लिए सौभाग्य का अवसर है कि इन्हें माता रेणुका जी व भगवान परशुराम के दर्शन करने का मौका मिला.

वीडियो

राज्यपाल ने बताया कि मां-बेटे के इस मिलन के प्रतीक मेले के अवसर पर माता रेणुका व भगवान परशुराम से प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है और प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़े. कुल मिलाकर एक ओर जहां भगवान परशुराम साल में एक बार अपनी माता श्री रेणुका जी से मिलने यहां पहुंचते है, तो वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस मां-बेटे के मिलन के प्रतीक मेले के गवाह बनते हैं. साथ ही पवित्र श्री रेणुका जी झील में डुबकी लगाकर मन्नत मांगते हैं.

राज्यपाल ने मेला परिसर में लगाई गई विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. राज्यपाल ने बागवानी, शिक्षा व आयुर्वेद विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके उपरांत राज्यपाल ने मेले के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया. साथ ही राज्यपाल का मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: GURU NANAK JAYANTI: राज्यपाल और CM जयराम ने दी शुभकामनाएं

नाहनः जिला सिरमौर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले(international shree renuka ji fair) का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया. समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(governor rajendra vishwanath arlekar) ने शिरकत की और भगवान परशुराम(lord parshuram) सहित अन्य देव पालकियों को कंधा देकर अपने-अपने देवस्थलों के लिए रवाना किया. इसी के साथ भगवान परशुराम अपनी मां श्री रेणुका जी(Shree Renuka Ji ) को फिर अगले वर्ष मिलने का वादा कर अपने धाम जामूकोटि की ओर रवाना हो गए और 6 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी का समापन भी हो गया.

इससे पूर्व राज्यपाल ने मां श्री रेणुका जी व भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना कर शीश नवाया. देव पालकियों को रवाना करने के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर(governor rajendra vishwanath arlekar) ने प्रदेश सहित जिलावासियों को अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी(international shree renuka ji fair) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज यह उनके लिए सौभाग्य का अवसर है कि इन्हें माता रेणुका जी व भगवान परशुराम के दर्शन करने का मौका मिला.

वीडियो

राज्यपाल ने बताया कि मां-बेटे के इस मिलन के प्रतीक मेले के अवसर पर माता रेणुका व भगवान परशुराम से प्रदेश के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है और प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़े. कुल मिलाकर एक ओर जहां भगवान परशुराम साल में एक बार अपनी माता श्री रेणुका जी से मिलने यहां पहुंचते है, तो वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस मां-बेटे के मिलन के प्रतीक मेले के गवाह बनते हैं. साथ ही पवित्र श्री रेणुका जी झील में डुबकी लगाकर मन्नत मांगते हैं.

राज्यपाल ने मेला परिसर में लगाई गई विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. राज्यपाल ने बागवानी, शिक्षा व आयुर्वेद विभाग को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके उपरांत राज्यपाल ने मेले के दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया. साथ ही राज्यपाल का मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: GURU NANAK JAYANTI: राज्यपाल और CM जयराम ने दी शुभकामनाएं

Last Updated : Nov 19, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.