नाहन: सिरमौर पुलिस ने जुआ खेलने वाले लोगों पर शिकंजा कसा है. इसी कड़ी में डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम द्वारा हरिपुरधार बाजार में दो अलग-अलग जगह छापेमारी करते हुए कुल 20 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों दबोचा गया.
जानकारी के अनुसार पहला गिरोह हरिपुरधार बाजार में वेल्डिंग वर्कशॉप के पीछे एक कमरे में जुआ खेल रहा था, जिनमें 12 लोग शामिल थे. इनसे 200738 की नकदी व ताश की गड्डी भी कब्जे में ली गई. दूसरा गिरोह एक अन्य दुकान के पीछे वाले कमरे में जुआ खेलता पकड़ा गया और इसमें कुल 8 लोग खेल रहे थे. इनसे भी 52 ताश के पत्ते व 23560 रुपये कब्जे में लिए गए.
रविवार रात हुई इस छापेमारी के बाद दोनों गिरोह के कुल 20 लोगों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट-1867 की धारा 3 व 4 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह में दो दिन में जुआ खेलते कुल 28 लोग पकड़े जा चुके हैं और दीपावली के चलते पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है. उधर पूछे जाने पर डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकार की नाहन को सौगात, विधायक बिंदल ने किया फायर हाइड्रेंट स्कीम का लोकार्पण