ETV Bharat / city

केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा प्रयास नाहन का विकास है: राजीव बिंदल - सिरमौर में खेल गतिविधियां

प्रदेश सरकार की तहफ से जिला सिरमौर और नाहन क्षेत्र में खेल गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1.94 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई (sports activities in sirmaur) है. जिसके लिए नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सीएम जयराम ठाकुर और खेल मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया (Rajeev Bindal on jairam government) है.

Rajeev Bindal thanked jairam government
सिरमौर में खेल गतिविधियां
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 2:14 PM IST

नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर और नाहन क्षेत्र खेल गतिविधियों के लिए विख्यात है. यहां के होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर और प्रदेश का नाम रोशन (sports activities in sirmaur) किया है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व बैडमिंटन युवाओं के पसंदीदा खेलों में शामिल है, जिसमें हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सिरमौर का मान बढ़ाया है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार के प्रयासों से नाहन में शानदार इंडोर स्टेडियम को पूरा करके जनता को समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि नाहन के शूटिंग रेंज का कार्य पूरा करने के लिए 66.67 लाख रुपये खेल विभाग ने जारी कर दिए हैं. इसी प्रकार नाहन के टेबल टेनिस काम्पलैक्स के भवन को पूरा करने के लिए 1.28 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

बिंदल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इंडोर स्टेडियम और अन्य खेल स्थलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान मंत्री से फंड देने का आग्रह किया था. वहीं, 1.94 करोड़ रुपये की राशि उन्हें प्राप्त हो गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खेल मंत्री राकेश पठानिया का आभार (Rajeev Bindal on jairam government) जताया है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि स्कूलों में खेल मैदानों के निर्माण के लिए लगातार धन राशियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में रामा मैदान बनाया गया और बर्मा पापड़ी मैदान का कार्य जारी है व माजरा के मैदान के लिए 15 लाख रुपये हाल ही में जारी किए गए हैं. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं है, हमारा प्रयास, नाहन का विकास है.

ये भी पढ़ें: शिमला के जाखू में निजी होटल में लगी आग, टला बड़ा हादसा

नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर और नाहन क्षेत्र खेल गतिविधियों के लिए विख्यात है. यहां के होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिरमौर और प्रदेश का नाम रोशन (sports activities in sirmaur) किया है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व बैडमिंटन युवाओं के पसंदीदा खेलों में शामिल है, जिसमें हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सिरमौर का मान बढ़ाया है.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार के प्रयासों से नाहन में शानदार इंडोर स्टेडियम को पूरा करके जनता को समर्पित किया गया है. उन्होंने बताया कि नाहन के शूटिंग रेंज का कार्य पूरा करने के लिए 66.67 लाख रुपये खेल विभाग ने जारी कर दिए हैं. इसी प्रकार नाहन के टेबल टेनिस काम्पलैक्स के भवन को पूरा करने के लिए 1.28 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

बिंदल ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल मंत्री राकेश पठानिया ने इंडोर स्टेडियम और अन्य खेल स्थलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान मंत्री से फंड देने का आग्रह किया था. वहीं, 1.94 करोड़ रुपये की राशि उन्हें प्राप्त हो गई है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खेल मंत्री राकेश पठानिया का आभार (Rajeev Bindal on jairam government) जताया है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि स्कूलों में खेल मैदानों के निर्माण के लिए लगातार धन राशियां दी जा रही हैं. इसी कड़ी में रामा मैदान बनाया गया और बर्मा पापड़ी मैदान का कार्य जारी है व माजरा के मैदान के लिए 15 लाख रुपये हाल ही में जारी किए गए हैं. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं है, हमारा प्रयास, नाहन का विकास है.

ये भी पढ़ें: शिमला के जाखू में निजी होटल में लगी आग, टला बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.