ETV Bharat / city

शिमला से लौटे सिरमौर के कांग्रेसी आपस में भिड़े, पूर्व विधायक पर मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

सिरमौर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने पूर्व विधायक पर हमला करने के आरोप लगाए (fight between Congress leaders in Sirmaur) है. दरअसल शिमला से पार्टी की बैठक को बाद दोनों गुट वापिस घर लौट रहे थे कि दोनों गुटों की आपस में हाथापाई हो गई. जिसके बाज देर रात 2 बजे तक दोनों गुट रहे पुलिस थाना में मौजूद रहे. कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

fight between Congress leaders in Sirmaur
शिमला से लौटे सिरमौर के कांग्रेसी आपस में भिड़े
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 12:01 PM IST

नाहन: सिरमौर कांग्रेस के दो गुटों के बीच हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने जगजाहिर हुई गुटबाजी अब पुलिस थाना तक जा पहुंची (fight between Congress leaders in Sirmaur) है. बीते दिन सोमवार को शिमला में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर वापिस नाहन लौट रहे सिरमौर कांग्रेस के नेता आपस में भी भिड़ गए और मामला पुलिस थाना तक जा पहुंचा. देर रात दोनों गुटों के नेता व कार्यकर्ता पुलिस थाना में डटे रहे. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल इस संदर्भ में सिरमौर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित एक अन्य युवा नेता पर मारपीट के आरोप लगाए है. जबकि पूर्व विधायक किरनेश जंग ने सभी आरोपों को नकारा (Congress leaders clash in Himachal) है. उधर सिरमौर पुलिस के अनुसार कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

शिमला से लौटे सिरमौर के कांग्रेसी आपस में भिड़े, पूर्व विधायक पर मारपीट के आरोप, मामला दर्ज

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि वह अपनी गाड़ी में शिमला में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर वापिस लौट रहे थे, तो पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी (congress leaders clash in Sirmaur) दी. पूर्व विधायक के साथ गाड़ी में कंवर अजय बहादुर सिंह व एक अन्य युवा नेता के साथ चालक मौजूद था. इसके बाद वह किसी तरह पुलिस थाना नाहन में पहुंचे.वहीं जब इस पूरे प्रकरण पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग से इसे बीजेपी का सियासी ड्रामा करार दिया.

कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों को पूर्व विधायक ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि शिमला में मीटिंग के बाद उनकी रूपेंद्र ठाकुर से कोई मुलाकात नहीं हुई. मारपीट के आरोप बेबुनियाद है. बता दें कि सिरमौर कांग्रेस का एक धड़ा पार्टी के जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग कर रहा है. इस संबंध में हिमाचल प्रभारी को एक पत्र भी लिखा गया था. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में भी हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया था, लेकिन अब कांग्रेस की यह धड़ेबाजी पुलिस थाना तक जा पहुंची है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का चुनाव प्लान तैयार: हर वर्ग से चर्चा के बाद तैयार होगा घोषणा पत्र, एकजुटता पर रहेगा जोर

नाहन: सिरमौर कांग्रेस के दो गुटों के बीच हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने जगजाहिर हुई गुटबाजी अब पुलिस थाना तक जा पहुंची (fight between Congress leaders in Sirmaur) है. बीते दिन सोमवार को शिमला में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर वापिस नाहन लौट रहे सिरमौर कांग्रेस के नेता आपस में भी भिड़ गए और मामला पुलिस थाना तक जा पहुंचा. देर रात दोनों गुटों के नेता व कार्यकर्ता पुलिस थाना में डटे रहे. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल इस संदर्भ में सिरमौर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग सहित सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित एक अन्य युवा नेता पर मारपीट के आरोप लगाए है. जबकि पूर्व विधायक किरनेश जंग ने सभी आरोपों को नकारा (Congress leaders clash in Himachal) है. उधर सिरमौर पुलिस के अनुसार कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

शिमला से लौटे सिरमौर के कांग्रेसी आपस में भिड़े, पूर्व विधायक पर मारपीट के आरोप, मामला दर्ज

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूपेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि वह अपनी गाड़ी में शिमला में पार्टी की बैठक में हिस्सा लेकर वापिस लौट रहे थे, तो पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी. साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी (congress leaders clash in Sirmaur) दी. पूर्व विधायक के साथ गाड़ी में कंवर अजय बहादुर सिंह व एक अन्य युवा नेता के साथ चालक मौजूद था. इसके बाद वह किसी तरह पुलिस थाना नाहन में पहुंचे.वहीं जब इस पूरे प्रकरण पर पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग से इसे बीजेपी का सियासी ड्रामा करार दिया.

कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों को पूर्व विधायक ने सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि शिमला में मीटिंग के बाद उनकी रूपेंद्र ठाकुर से कोई मुलाकात नहीं हुई. मारपीट के आरोप बेबुनियाद है. बता दें कि सिरमौर कांग्रेस का एक धड़ा पार्टी के जिलाध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग कर रहा है. इस संबंध में हिमाचल प्रभारी को एक पत्र भी लिखा गया था. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में भी हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया था, लेकिन अब कांग्रेस की यह धड़ेबाजी पुलिस थाना तक जा पहुंची है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का चुनाव प्लान तैयार: हर वर्ग से चर्चा के बाद तैयार होगा घोषणा पत्र, एकजुटता पर रहेगा जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.