पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में फसलों की कटाई का काम शुरू हो गया है. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किसान कटाई में जुट गए हैं. कर्फ्यू के दौरान किसानों को खेतों में काम करने की छूट दी गई है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.
पांवटा साहिब के साथ लगते गांव भाटावाली भेड़ेवाला बद्रीपुर पंचायतों के किसानों ने गेहूं की फसल को काटना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलचे मजदूर न मिलने से किसान खुद ही फसल काट रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.
किसान एक-दूसरे से दूरी बनाकर गेहूं की फसल का काट रहे हैं. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते मजदूर नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. ऐसे में किसानों ने खुद से ही फसल काटने का फैसला किया है. इस बार समय-समय पर बारिश होने से फसलें अच्छी हुई है.