नाहनः लोकसभा चुनाव के तहत रविवार को मतदान के बाद आज ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय नाहन में स्थित मतगणना केंद्र में पहुंचाई गईं. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन भी मौजूद रहे.
यहां ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जा रहा है. वहीं, डीसी ने जिला सिरमौर में शांतिपूर्वक मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. दरअसल सिरमौर जिला में 560 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे. सिरमौर में मतदान की प्रतिशतता औसतन 74.72 दर्ज हुई है.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में डीसी सिरमौर ललित जैन ने कहा कि जिला में चुनाव बेहद ही शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है, जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि मतदान के बाद आज सभी ईवीएम मशीनें नाहन में स्थित डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को सील कर दिया गया है.
डीसी ने कहा कि जिला में 75 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है. इस बार जिला में भारी संख्या में लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके लिए डीसी सिरमौर ने आम नागरिकों, मतदाताओं, राजनीतिक पार्टियों, कर्मचारियों सहित मीडिया का आभार जताया है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में अब तक की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग, 71.42 प्रतिशत मतदान के साथ प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद