ETV Bharat / city

कांटी मशवा पंचायत में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 11:42 AM IST

गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत (kanti mashwa panchayat of giripar) में इन दिनों लोगों को बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या पेश आ रही है. शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (harshwardhan chauhan on electricity problem) ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, वह अपने स्तर पर भी उच्च अधिकारियों से बात करेंगे.

Giripar people facing electricity problem
गिरिपाड़ में अघोषित बिजली कटौती

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत में इन दिनों लोगों को बिजली की अघोषित कटौती ( power cuts in giripar) और लो वोल्टेज के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जॉइनल, नटवरी, जटवारी, दामन, कुवई, खिल, आदि कस्बे में लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं.

ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और सूबे के उर्जा मंत्री से जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग उठाई (kanti mashwa panchayat of giripar) है. लोगों का साफ कहना है कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा.

कांटी मशवा पंचायत में बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या.

बिजली की लो वोल्टेज के कारण छात्रों को भी शाम के समय पढ़ने में समस्या आ रही (Giripar people facing electricity problem) है. किसानों को भी खेतों की सिंचाई करने में दिक्कतें पेश आ रही है. स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन आज दिन तक इस समस्या को कोई समाधान नहीं निकला.

कुछ दिन पहले नई लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू किया गया था, लेकिन अब कार्य को बंद कर दिया गया (low voltage in Kanti Mashwa Panchayat) है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर ठेकेदार द्वारा कुछ दिन पहले काम शुरू किया गया था, पर अब ट्रांसफार्मर ना होने की बात बोलकर काम रोक दिया गया है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (harshwardhan chauhan on electricity problem) ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, वह अपने स्तर पर भी उच्च अधिकारियों से बात करेंगे. वहीं, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने कहा कि सहायक अभियंता को आदेश दिए गए हैं. जो भी कमियां हैं, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Organ Transplant: जाते-जाते चार लोगों की जिंदगी में 'रोशनी' भर गई 11 वर्षीय नैना

पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत में इन दिनों लोगों को बिजली की अघोषित कटौती ( power cuts in giripar) और लो वोल्टेज के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जॉइनल, नटवरी, जटवारी, दामन, कुवई, खिल, आदि कस्बे में लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं.

ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार और सूबे के उर्जा मंत्री से जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग उठाई (kanti mashwa panchayat of giripar) है. लोगों का साफ कहना है कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा.

कांटी मशवा पंचायत में बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या.

बिजली की लो वोल्टेज के कारण छात्रों को भी शाम के समय पढ़ने में समस्या आ रही (Giripar people facing electricity problem) है. किसानों को भी खेतों की सिंचाई करने में दिक्कतें पेश आ रही है. स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन आज दिन तक इस समस्या को कोई समाधान नहीं निकला.

कुछ दिन पहले नई लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू किया गया था, लेकिन अब कार्य को बंद कर दिया गया (low voltage in Kanti Mashwa Panchayat) है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर ठेकेदार द्वारा कुछ दिन पहले काम शुरू किया गया था, पर अब ट्रांसफार्मर ना होने की बात बोलकर काम रोक दिया गया है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान (harshwardhan chauhan on electricity problem) ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा, वह अपने स्तर पर भी उच्च अधिकारियों से बात करेंगे. वहीं, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने कहा कि सहायक अभियंता को आदेश दिए गए हैं. जो भी कमियां हैं, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Organ Transplant: जाते-जाते चार लोगों की जिंदगी में 'रोशनी' भर गई 11 वर्षीय नैना

Last Updated : Mar 11, 2022, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.