नाहन: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पहली बार वीवीपैट के मॉडल-3 का इस्तेमाल होगा. इसी के तहत नाहन के डीसी भवन के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने की है.
इस प्रशिक्षण शिविर में अधिकारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. दरअसल इस बार चुनाव आयोग ने धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर एम-3 (तीन यूनिट) प्रणाली से मतदान करवाने का फैसला लिया है. प्रस्तावित उपचुनाव के लिए तीन यूनिट वाली वीवीपैट मशीन भी आ गई है.
एडीसी प्रियंका वर्मा ने बताया कि पहली बार उपचुनाव में एम-3 मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. दरअसल वीवीपैट के 2 मॉडल होते हैं. मॉडल-2 में एक वीवीपीएटी स्टेटस डिस्प्ले यूनिट (वीएसडीयू) से युक्त होती है. जबकि दूसरे मॉडल वीएसडीयू के बगैर होती है. उन्होंने बताया कि आयोजित प्रशिक्षण शिविर में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा स्थानीय अधिकारियों को एम-3 मशीन का प्रशिक्षण दिया गया.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल में तीन यूनिट सिस्टम से मतदान नहीं हुआ था. जबकि अन्य राज्यों में इस तकनीक को अपनाया गया था. लोकसभा चुनाव में हिमाचल में मॉडल दो माध्यम से ही मतदान करवाया गया था, लेकिन इस बार उपचुनाव में पहली बार तीन यूनिट सिस्टम का इस्तेमाल होगा.