नाहन: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं के लिए एक और पहल की है. अब 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा मतदाता मोबाइल फोन के जरिए घर बैठे भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं.
दरअसल, चुनाव आयोग ने यूथ वोटर्स के लिए नई पहल करते हुए मोबाइल के जरिए ही वोट बनाने की सुविधा प्रदान की है. नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाकर 18 साल की उम्र पूरी कर चुका व्यक्ति अपना वोटर कार्ड बना सकता है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने बताया कि वोटर आईडी बनवाने के लिए व्यक्ति को अपनी पूरी जानकारी वेबसाइट पर डालनी होगी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक की कॉपी में से किसी भी एक दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. मांगे गए दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
डीसी ललित जैन ने कहा कि अगर वोटर कार्ड बनाने के लिए वोटर्स हेल्पलाइन मोबाइल एप कि मदद भी ली जा सकती है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सिरमौर जिला प्रशासन ने 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर मतदाता का मतदान संबंधी जानकारी ली जा सकती है.
वहीं, निर्वाचन आयोग की इस पहल की युवा सराहना कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि इससे वोटर कार्ड बनाने में काफी आसानी हो रही है. बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाए आसानी से बनाया जा सकता है.