नाहन: सिरमौर जिले में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सभी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चिन्हित स्थानों पर लोहे से बने विशेष तरह के मैस डस्टबिन लगाए जा रहे हैं. इसी के तहत नाहन विकासखंड में भी सभी राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर यह डस्टबिन लगाने का कार्य किया जा रहा.
दरअसल विकासखंड नाहन के तहत सभी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुल 204 डस्टबिन लगाए जाने हैं, जिनमें से 144 डस्टबिन लगाए जा चुके हैं. यह डस्टबिन केवल प्लास्टिक की बोतलों और रैपर्स के लिए विशेष तौर पर बनाए गए हैं, ताकि बाहर से आने वाले लोग प्लास्टिक के वेस्ट को इनमें डाल सके.
प्लास्टिक मुक्त होगा इलाका
यह कदम क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में उठाया जा रहा हैं. बीडीओ अनूप शर्मा ने बताया कि सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चयनित स्थानों पर 204 मैस डस्टबिन लगाए जा रहे हैं. पर्यटक प्लास्टिक की बोतलें और रैपर्स इसमें डाल सकेंगे. अन्य किसी भी तरह का कचरा इसमें नहीं फेंका जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इन डस्टबिन के लगने से क्षेत्र स्वच्छता की दिशा में आगे बढ़ेगा. बता दें कि सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत इस दिशा में कार्य चला रहा है. इन मैस डस्टबिन की देखभाल साथ लगती क्षेत्र की पंचायत, महिला मंडल, युवा मंडल आदि करेंगे. इसमें जमा हर प्लास्टिक को बेच भी सकेंगे. साथ ही इसका इस्तेमाल पॉली ब्रिक्स बनाने में भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में कोरोना के 2 नए मामले, इन क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन