नाहन: 1621 में बसे ऐतिहासिक नाहन शहर को सरकार ने फेस्टिव सीजन में खास तोहफा दिया है. अब शहरवासियों को नियमित रूप से पानी की सप्लाई होगी. एक लंबे अरसे से नाहन में एक दिन छोड़कर तीसरे दिन लोगों को पानी मिल रहा था, लेकिन अब इसका स्थाई समाधान कर दिया गया है. लिहाजा भाईदूज के पावन पर्व से नाहन के हजारों लोगों को रोजाना पानी उपलब्ध हो सकेगा.
लंबे अरसे से शहर में खैरी व नहरस्वार पेयजल योजनाओं से ही पानी की सप्लाई हो रही थी. शहर में दिन-प्रतिदिन पेयजल समस्याएं बढ़ती जा रही थी. लिहाजा सरकार ने गिरी नदी से तीसरी उठाऊ पेयजल योजना लोगों को समर्पित की. काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान भी हो गया, लेकिन फिर भी प्रतिदिन लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी. इसके तहत शहर के 7 नए डिस्ट्रीब्यूशन टैंक बनाने के साथ-साथ इस संबंध में आ रही तमाम समस्याओं को दूर किया गया है. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शुक्रवार को इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भाईदूज से शहर को नियमित रूप से पानी की सप्लाई होगी.
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल (Nahan MLA Dr. Rajiv Bindal) ने कहा कि शहर में वर्षों से पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही, जिसके बाद गिरी नदी का पानी नाहन में पहुंचाया गया. हालांकि इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सही नहीं था. स्टोरेज की क्षमता भी कम थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए अब बेहतर परिवर्तन किया गया है. शहर के विभिन्न स्थानों पर बने टैंकों को टैंक टू टैंक मोटी लाइनों से जोड़ा गया है. 7 नए डिस्ट्रीब्यूशन टैंकों का निर्माण कर सप्लाई को सुचारू किया गया. राजीव बिंदल ने इस बात पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भाई दूज के अवसर से नाहन के लोगों को प्रतिदिन पानी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किए 'बाबा भूतनाथ' के वर्चुअली दर्शन, मंडी में भी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दूसरी तरफ जल शक्ति विभाग (water power department) ने भी शहरवासियों से पानी को व्यर्थ न करने की अपील की है. विभाग के नाहन स्थित एक्सईएन आशीष राणा ने कहा कि शहर को प्रतिदिन पेयजल सप्लाई करने के लिए विभाग प्रयासरत है, जिसके लिए लोगों के सहयोग की भी बेहद आवश्यकता है. एक्सईएन राणा ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि प्राइवेट कनेक्शनों की लीकेज को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करवाएं. साथ ही पेयजल की बर्बादी न करें.
बता दें कि वर्तमान में गिरी के अलावा नहरस्वार व खैरी पेयजल योजनाओं से नाहन शहर को प्रतिदिन करीब 70 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मिल रहा है. शहर में करीब 12,600 पेयजल कनेक्शन है. ऐसे में अब नाहन को प्रतिदिन पेयजल की सप्लाई होने से शहरवासियों की एक लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी की गई है.
ये भी पढ़ें: सोलन: पीएम मोदी ने एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली के किए वर्चुअल दर्शन