ETV Bharat / city

सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में ली 'दिशा' की बैठक, कई मामलों में अधिकारियों की ली क्लास - MP Suresh Kashyap in nahan

नाहन के बचत भवन में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की. बैठक के उपरांत मीडिया को जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

Bachat Bhawan of Nahan
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:05 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की. तकरीबन साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में कई मामलों में अधिकारियों की क्लास लगाई गई और उन्हें बैठक में तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया. बैठक के उपरांत मीडिया को जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में खासकर पीडब्ल्यूडी व जल शक्ति विभाग को कार्य बढ़ जाता है. पीडब्ल्यूडी विभाग को बरसात के मौसम में जहां अवरुद्ध होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए, तो वहीं जल शक्ति विभाग को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी बरसात में होने वाले जलजनित रोगों बारे लोगों को जागरूक व इन रोगों से निजात दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो.

सांसद सुरेश कश्यप ने विभिन्न विकास कार्यों (MP Suresh Kashyap in nahan) को अधिकारी तय समयावधि के तहत 30 सितंबर तक पूरा करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में सिरमौर जिले में बेहतर कार्य हुआ है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भी जिला में निर्धारित पंचायतों में जल सरोवर का निर्माण किया जाना है. लिहाजा सभी बीडीओ को 30 जुलाई तक यह कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा भी अन्य विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों के मामलों में निर्देश जारी किए गए है.

बैठक में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमेन बलदेव सिंह भंडारी, पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम व विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं- देर शाम धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, Udaipur Murder Case पर कही ये बात

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की. तकरीबन साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में कई मामलों में अधिकारियों की क्लास लगाई गई और उन्हें बैठक में तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया. बैठक के उपरांत मीडिया को जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में खासकर पीडब्ल्यूडी व जल शक्ति विभाग को कार्य बढ़ जाता है. पीडब्ल्यूडी विभाग को बरसात के मौसम में जहां अवरुद्ध होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए, तो वहीं जल शक्ति विभाग को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी बरसात में होने वाले जलजनित रोगों बारे लोगों को जागरूक व इन रोगों से निजात दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो.

सांसद सुरेश कश्यप ने विभिन्न विकास कार्यों (MP Suresh Kashyap in nahan) को अधिकारी तय समयावधि के तहत 30 सितंबर तक पूरा करें. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में सिरमौर जिले में बेहतर कार्य हुआ है. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भी जिला में निर्धारित पंचायतों में जल सरोवर का निर्माण किया जाना है. लिहाजा सभी बीडीओ को 30 जुलाई तक यह कार्य पूर्ण करने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा भी अन्य विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों के मामलों में निर्देश जारी किए गए है.

बैठक में नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमेन बलदेव सिंह भंडारी, पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम व विभिन्न विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं- देर शाम धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, Udaipur Murder Case पर कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.