ETV Bharat / city

सिरमौर में 464 बनेंगे आत्मनिर्भर , इतने करोड़ का ऋण हुआ वितरित

सिरमौर जिले में कुछ दिनों में 464 लाभार्थी आत्मनिर्भर बनकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे. नाहन में जिला स्तरीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में 18 बैंकों ने हिस्सा लिया. वहीं, लाभार्थियों ने आसानी से मिले ऋण को लेकर खुशी जाहिर की.

24 करोड़ के ऋण वितरित
24 करोड़ के ऋण वितरित
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:12 PM IST

नाहन : जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में केंद्र सरकार के निर्देशों पर जिला स्तरीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त राम कुमार गौतम ने किया. दरअसल जिला स्तर के इस कार्यक्रम में 18 बैंकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मकसद ग्रामीण स्तर तक के उपभोक्ताओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना था.

उपायुक्त राम कुमार गौतम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले 464 लाभार्थियों को मौके पर ऋण वितरित किए, ताकि संबंधित लाभार्थी स्वावलंबी बनकर अपने सपने को साकार कर सकें.
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा खुशी कार्यक्रम में करीब 24 करोड़ रूपए के ऋण विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किए गए.साथ ही बैंकों की क्रेडिट डिपॉजिट 60 प्रतिशत करीब जिले में है. इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभिन्न बैंक इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे. उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोग आगे आकर अपने सपनों का साकार करें.

कार्यक्रम में पहुंची लाभार्थी महिलाओं ने भी ऋण स्वीकृत करने पर खुशी व्यक्त की. साथ ही कहा कि बैंकों के बिना चक्कर लगाए उन्हें अपने रोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध करवाया गया. ऋण से वह भी स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेंगी. बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर सिरमौर के बाद अब अन्य 3 जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.शेष जिलों में कार्यक्रम का आयोजन चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद किया जाएगा.

नाहन : जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में केंद्र सरकार के निर्देशों पर जिला स्तरीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त राम कुमार गौतम ने किया. दरअसल जिला स्तर के इस कार्यक्रम में 18 बैंकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मकसद ग्रामीण स्तर तक के उपभोक्ताओं को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना था.

उपायुक्त राम कुमार गौतम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले 464 लाभार्थियों को मौके पर ऋण वितरित किए, ताकि संबंधित लाभार्थी स्वावलंबी बनकर अपने सपने को साकार कर सकें.
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा खुशी कार्यक्रम में करीब 24 करोड़ रूपए के ऋण विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किए गए.साथ ही बैंकों की क्रेडिट डिपॉजिट 60 प्रतिशत करीब जिले में है. इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभिन्न बैंक इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहे. उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोग आगे आकर अपने सपनों का साकार करें.

कार्यक्रम में पहुंची लाभार्थी महिलाओं ने भी ऋण स्वीकृत करने पर खुशी व्यक्त की. साथ ही कहा कि बैंकों के बिना चक्कर लगाए उन्हें अपने रोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध करवाया गया. ऋण से वह भी स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेंगी. बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर सिरमौर के बाद अब अन्य 3 जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.शेष जिलों में कार्यक्रम का आयोजन चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश: आज से रोजाना स्कूल आएंगे 8वीं से 12वीं तक के बच्चे, SOP जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.