पांवटा साहिब: व्यवस्था परिवर्तन मंच ने सोमवार को पांवटा सिविल हॉस्पिटल के (Civil Hospital Paonta Sahib) बाहर हवन का आयोजन किया. मंच के कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे सिविल हॉस्पिटल पांवटा में अच्छी सुविधाएं सरकार जल्द उपलब्ध करवाए.
गौरतलब है कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल के बाहर 8 दिनों से व्यवस्था परिवर्तन मंच द्वारा शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में 20 से अधिक संस्थाएं एकजुट होकर (Paonta Vyavastha Parivartan Manch) मांग कर रही हैं कि सिविल हॉस्पिटल में महत्वपूर्ण डॉक्टरों के पद व रेडियोलॉजिस्ट और स्टाफ नर्स का पद भी भरा जाए. यहां पिछले 4 सालों से अल्ट्रासाउंड मशीनें धूल फांक रही हैं, ऐसे में यहां उपचार कराने को पहुंच रहे लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरन उन्हें महंगे दामों पर प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है.
व्यवस्था परिवर्तन मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि 8 दिनों से पांवटा सिविल हॉस्पिटल के (Civil Hospital Paonta Sahib) बाहर 9 डिग्री टेंपरेचर में युवा धरने (Demonstration of Vyavastha Parivartan Manch) पर बैठे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन और सरकार अभी तक नहीं जागी है. उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी सुध लेने कोई नहीं आया है. ऐसे में उनके द्वारा यज्ञ करवाया गया है ताकि संबंधित विभाग व प्रदेश सरकार की आंखें खुल जाएं और जनता के हितों का ख्याल रखते हुए समस्याओं का समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें : भाजपा के जश्न पर शिमला कांग्रेस ने मनाया विरोध दिवस, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन