राजगढ़ः चीन से चोरी छिपे आ रहे लहसुन को रोकने के लिए जिला सिरमौर व सोलन का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से चंडीगढ़ में मिला. प्रतिबंध के बावजूद चीन का लहसुन भारत में चोरी छिपे आने से लहसुन के दामों में भारी गिरावट आ गई है. इससे किसानों व लहसुन के खरीददार आढ़तियों को करोड़ों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है.
बता दें कि सिरमौर के राजगढ़ व रेणुका क्षेत्रों में लहसुन मुख्य रूप से उगाया जाता है. लहसुन गिरीपार क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों पच्छाद, रेणुका व शिलाई की लगभग 130 पंचायत के किसानों की प्रमुख नकदी फसल है. यहां के लोगों की आर्थिकी काफी हद तक लहसुन की फसल पर टिकी रहती हैं. वहीं, अब सरकार की एक जिला एक फसल के तहत जिला सिरमौर को लहसुन की फसल के लिऐ चुना गया है.
![delegation of garlic traders met Anurag Thakur regarding demands](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-raj-av-10040_20102020183937_2010f_1603199377_369.jpg)
इस बार किसानों को लहसुन के अच्छे दाम मिल रहे थे. पहली बार किसानों को लहसुन के दाम 170- 190 रुपए प्रतिकिलो तक मिले हैं, लेकिन इसी दौरान चीन का प्रतिबंधित लहसुन इरान व अफगानिस्तान के रास्ते चोरी छिपे दिल्ली, तमिलनाडु व पंजाब के मलेरकोटला मंडी में पहुंच रहा है. जिस कारण लहसुन के दाम 50-60 रुपए किलो तक गिरकर 120-130 रुपए प्रतिकिलो रह गए हैं.
विकास खण्ड संगड़ाह की घंडुरी ग्राम पंचायत, चाड़ना व राजगढ़ विकास खण्ड की ठौड़ निवाड़, जदोल टपरोली, दीदग व दाहन पंचायतों ने इस आशय का प्रस्ताव पारित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चीनी लहसुन के देश में चोरी छिपे आने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग उठाई है.
इन क्षेत्रों के किसानों व राजगढ़ व सोलन के आढ़तियों का एक प्रतिनिधि मण्डल बीजेपी नेता चंद्रमोहन ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मंगलवार को चंडीगढ़ में मिला. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिनिधि मण्डल को उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.