नाहनः कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सिरमौर प्रशासन एहतियात के तौर पर उचित कदम उठा रहा है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने जिला के ढाबों व रेस्तरां मालिकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे लोगों को खाना परोसने के लिए अधिक से अधिक डोने व पत्तलों का ही इस्तेमाल करें.
दरअसल जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आगामी 20 दिन जिला के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. इसलिए इन दिनों में लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.
साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ अफवाहों से बचने को भी कहा गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए फूड सेफ्टी इंस्पेक्टरों को जिला में जितने भी ढाबे व रेस्तरां है, वहां पर जाकर यह देखने के निर्देश जारी किए गए हैं कि हैंडवाश व सेनिटाइजिंग की सुविधा उपलब्ध हो.
साथ ही ढाबे व रेस्तरां मालिक अपने रसोई घरों का भी सेनिटाइजेशन करें. उपायुक्त ने ढाबे व रेस्तरां मालिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक डोने व पत्तलों का इस्तेमाल करें. उपायुक्त ने जिला के सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव बारे सावधानियां बरतने की भी अपील की है.
कुल मिलाकर कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से सिरमौर प्रशासन सतर्क होने के साथ-साथ इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : 1500 भारतीय छात्र फिलीपींस में फंसे, देश छोड़ने का फरमान