पांवटा साहिबः ईटीवी भारत खबर का फिर हुआ असर देर रात ओलावृष्टि से किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई थी. इस खबर को हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो में जाकर प्रमुखता से उठाया. खबर के प्रकाशित होने के बाद पटवारी व कृषि विभाग हरकत में आये ओर पांवटा विधायक के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही किसानों को मुआवजा देने की बात भी कही.
पांवटा साहिब में कोरोना वायरस की मार पहले ही किसान झेल रहे हैं. अब बे मौसम की मार से किसान परेशान हो गए हैं. गेहूं की फसल जहां खेतों में बिछ गई है. शनिवार देर रात अचानक आयी तेज आंधी-पानी से खूब नुकसान हुआ.
जिले के पांवटा के काशीपुरा पंचायत में तबाही का आलम चारों ओर देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं ,लहसुन, प्याज की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है.
तेज आंधी-पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. खासकर गेहूं, चना, हरी सब्जियां और आम के फलों का काफी नुकसान हुआ है.स्थानीय पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की थी ताकि किसानों को राहत मिल सके.
वहीं, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि काशीपुर गांव के किसानों की गेहूं मटर प्याज आम लहसुन फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी थी उन्होंने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया और किसानों से मिले उन्हें आश्वासन भी दिया कि धैर्य रखें आप लोगों की मुसीबत का समाधान किया जाएगा.