राजगढ़: विकासखंड राजगढ़ के ठोड निवाड में दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच धार-पुजेरा ओर बगोडिया के बीच खेला गया.
बगोडिया टीम ने जीता फाइनल मैच
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बगोडिया टीम ने 6 विकेट से मैच जीता. विजेता टीम को 15,000 रुपये व ट्रॉफी दी गई. वहीं, उपविजेता टीम को 8100 रुपये देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द सीरीज निवार टीम के अमित शर्मा को दिया गया.
सिरमौर कांग्रेस महासचिव रहे मौजूद
प्रतियोगिता के संपन्न होने के मौके पर जिला सिरमौर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र ठाकुर व उनके साथ व्यापार राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष अजय चौहान, विशाल आर्य व सुभाष ठाकुर थे. राजेंद्र ठाकुर ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी.
दिनेश रहे प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज
धार पुजेरा टीम के दिनेश को बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया. वहीं, धार पुजेरा टीम के गुलशन को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया. किशन वीर को बेस्ट कीपर दिया गया. वहीं, रेड गुसान टीम को बेस्ट डिसीप्लीन दिया गया. राजेंद्र ठाकुर ने कमेटी को 71,100 रुपये की राशि प्रदान की और दोनों टीमों से कहा हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है बजटः जयराम ठाकुर