ETV Bharat / city

चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए जवान किए गए आइसोलेट - पांवटा साहिब कोरोना केस

पांवटा साहिब में चूरापोस्त की बड़ी खेप पहुंचा रहे मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों में से एक आरोपी की कोरोना पॉजिटिव निकला है. संक्रमित आरोपी को इलाज के लिए नाहन पहुंचा दिया गया है.

Paonta Sahib Police Station
पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:20 AM IST

पांवटा साहिब: चूरापोस्त की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार 2 आरोपियों में से एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते पांवटा थाना की टीम सतर्क हो गई है. पॉजिटिव आए आरोपी को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नाहन पहुंचा दिया गया है. आरोपी के संपर्क में आए पुलिस जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.

37 लाख रुपये की चूरापोस्त की थी बरामद

माजरा पुलिस ने धौलाकुआं के पास नाके के दौरान एक ट्रक से 844 किलोग्राम चूरापोस्त की खेप बरामद की थी. जिसमें हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जहां से दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. इसके बाद आरोपियों को पांवटा साहिब पुलिस थाने के लॉकअप में रखा गया था. दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पुलिस टीम के जवान आइसोलेट
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चूरापोस्ट मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिससे दूसरे आरोपी का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संपर्क में आए पुलिस जवानों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रामपुर: पुलिस ने 2 युवक से 7.14 ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज कर जांच शुरू

पांवटा साहिब: चूरापोस्त की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार 2 आरोपियों में से एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते पांवटा थाना की टीम सतर्क हो गई है. पॉजिटिव आए आरोपी को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नाहन पहुंचा दिया गया है. आरोपी के संपर्क में आए पुलिस जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है.

37 लाख रुपये की चूरापोस्त की थी बरामद

माजरा पुलिस ने धौलाकुआं के पास नाके के दौरान एक ट्रक से 844 किलोग्राम चूरापोस्त की खेप बरामद की थी. जिसमें हरियाणा के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जहां से दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. इसके बाद आरोपियों को पांवटा साहिब पुलिस थाने के लॉकअप में रखा गया था. दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पुलिस टीम के जवान आइसोलेट
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चूरापोस्ट मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिससे दूसरे आरोपी का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संपर्क में आए पुलिस जवानों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: रामपुर: पुलिस ने 2 युवक से 7.14 ग्राम चिट्टा किया बरामद, मामला दर्ज कर जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.