ETV Bharat / city

कांग्रेस ने जन जागरण अभियान के तहत नाहन में निकाली 7 किमी की पदयात्रा, सरकार पर साधा निशाना - सिरमौर कांग्रेस न्यूज

CONGRESS PADYATRA NAHAN: रविवार को सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण अभियान के तहत 7 किलोमीटर लंबी पद यात्रा का आयोजन किया. कांग्रेस द्वारा आयोजित यह पदयात्रा नाहन (CONGRESS PADYATRA NAHAN) विधानसभा क्षेत्र के गांव कौंथरों से शुरू हुई, जोकि विभिन्न गांवों से होते हुए वापस ढांकवाला, खैरवाला में संपन्न हुई.

CONGRESS PADYATRA NAHAN
CONGRESS PADYATRA NAHAN
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:25 PM IST

नाहन: CONGRESS PADYATRA NAHAN: जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) में जन जागरण अभियान के तहत 7 किलोमीटर लंबी पद यात्रा का आयोजन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राज्य अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गई.

दरअसल कांग्रेस द्वारा आयोजित यह पदयात्रा नाहन (CONGRESS PADYATRA NAHAN) विधानसभा क्षेत्र के गांव कौंथरों से शुरू हुई, जोकि विभिन्न गांवों से होते हुए वापस ढांकवाला, खैरवाला में संपन्न हुई. इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राज्य अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनविरोधी सरकारें है. महंगाई सातवें आसमान पर है, जिससे आमजन बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है. इसका खमियाजा प्रदेश सरकार को उपचुनाव में भी भुगतना पड़ा.

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी कृषि बिलों को भी लंबे संघर्ष के बाद केंद्र सरकार (Central Government) को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है. ऐसे में अब प्रदेश में भी 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, जिसके लिए आम जनता के सहयोग की बेहद आवश्यकता है.

इस मौके पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी (District Sirmaur Congress Committee) के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, जीत सिंह चौहान, कैप्टन सलीम, चैन सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशिक अली, नसीम दीदान, प्रधान ओम लाल, रमजान राणा, पूर्व प्रधान गफूर इम्तियाज, युवा अध्यक्ष साहिल, महिला अध्यक्ष सविता वशिष्ठ, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुरदयाल पंवार, बलदेव सिंह, प्रेम सिंह, रामनाथ सिंह, सूरजा राम, सूरजीत सिंह सोहन सिंह सहित जिला मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री

नाहन: CONGRESS PADYATRA NAHAN: जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) में जन जागरण अभियान के तहत 7 किलोमीटर लंबी पद यात्रा का आयोजन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राज्य अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद के नेतृत्व में यह पदयात्रा निकाली गई.

दरअसल कांग्रेस द्वारा आयोजित यह पदयात्रा नाहन (CONGRESS PADYATRA NAHAN) विधानसभा क्षेत्र के गांव कौंथरों से शुरू हुई, जोकि विभिन्न गांवों से होते हुए वापस ढांकवाला, खैरवाला में संपन्न हुई. इस पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee) के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राज्य अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आम जनविरोधी सरकारें है. महंगाई सातवें आसमान पर है, जिससे आमजन बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है. इसका खमियाजा प्रदेश सरकार को उपचुनाव में भी भुगतना पड़ा.

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी कृषि बिलों को भी लंबे संघर्ष के बाद केंद्र सरकार (Central Government) को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है. ऐसे में अब प्रदेश में भी 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, जिसके लिए आम जनता के सहयोग की बेहद आवश्यकता है.

इस मौके पर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी (District Sirmaur Congress Committee) के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, जीत सिंह चौहान, कैप्टन सलीम, चैन सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशिक अली, नसीम दीदान, प्रधान ओम लाल, रमजान राणा, पूर्व प्रधान गफूर इम्तियाज, युवा अध्यक्ष साहिल, महिला अध्यक्ष सविता वशिष्ठ, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुरदयाल पंवार, बलदेव सिंह, प्रेम सिंह, रामनाथ सिंह, सूरजा राम, सूरजीत सिंह सोहन सिंह सहित जिला मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.