नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान 14 नवंबर को आएंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री 13 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी(International Fair Shri Renuka Ji) के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. यह जानकारी विधायक डॉ. राजीव बिंदल(MLA Dr. Rajiv Bindal) ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह प्रवास नाहन विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक रहेगा. बिंदल ने कहा कि प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सत्तीवाला में आयोजित होने वाली एक विशाल जन सभा को भी संबोधित करेंगे. बिंदल ने कहा कि यह पहला अवसर होगा, जब मुख्यमंत्री लगभग 100 करोड़(100 crore) की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.
ये भी पढ़ें :NIT Hamirpur के छात्र को मिला 1 करोड़ 12 लाख का पैकेज, प्रतीक ने खोले सफलता के राज