ETV Bharat / city

NAHAN: CM जयराम का तंज-पहाड़ की चढ़ाई ‘आप’ के बस में नहीं, यहां केवल मामा-भांजे ही सफल - जयराम का तंज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को हरिपुरधार क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां हरिपुरधार में चल रहे तीन दिवसीय मां भंगायनी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने शिरकत (Jairam Thakur visit to Sirmour)की. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कांग्रसे और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर
author img

By

Published : May 5, 2022, 4:33 PM IST

Updated : May 5, 2022, 7:46 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को हरिपुरधार क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां हरिपुरधार में चल रहे तीन दिवसीय मां भंगायनी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने शिरकत (Jairam Thakur visit to Sirmour)की. इस दौरान जयराम ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से 22 विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. जिसमें 12 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 10 शिलान्यास शामिल रहे. उसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

पहाड़ चढ़ना आम आदमी पार्टी के बस में नहीं: इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मैदानी इलाका नहीं. यहां पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते सांसे फूल जाती है. लिहाजा पहाड़ चढ़ना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है. यहां तो केवल और केवल मामा-भांजे ही इस चढ़ाई को चढ़ सकते, यानी प्रदेश के इतिहास में यहां केवल दो ही पार्टियों का वजूद रहा है.

वीडियो

सिरमौर की हर मांग मानी,अब जनता की बारी:जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को दिल खोलकर मदद दी है. 800 करोड़ रुपए की सहायता केंद्र सरकार से मिली. डबल ईंजन की सरकार होने की वजह से ही प्रदेश में करोड़ों की लागत के उद्घाटन व शिलान्यास हो रहे हैं. उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस साल नवंबर माह में चुनाव होने है. ऐसे में उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए सिरमौर से 5 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जिला सिरमौर की हर मांग को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब देने की बारी जनता की रहेगी.

गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा जल्द मिलने की संभावना: मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. लंबे अरसे से चली आ रही इस मांग को मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही क्षेत्र की यह मांग भी पूरी होगी. इससे पूर्व हरिपुरधार पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. जनसभा से पहले मुख्यमंत्री ने मां भंगायनी मंदिर में शीश नवाया. इस मौके पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

एक दशक के इंतजार के बाद संगड़ाह अस्पताल को मिला साढ़े 7 करोड़ का भवन: करीब साढ़े 10 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को संगड़ाह अस्पताल को साढ़े 7 करोड़ का शानदार भवन उपलब्ध हो ही गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरिपुरधार से वर्चुअल लोकार्पण करते ही अस्पताल नए भवन में शिफ्ट हो गया और कामकाज भी शुरू हो गया. दरअसल स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र के आम लोग भी नए भवन की सौगात से काफी उत्साह है. दशकों पुराने जर्जर भवन में केवल आधा दर्जन छोटे कमरे मौजूद होने के चलते जहां दवाइयों के स्टोर के लिए कमरे किराए पर लिए गए थे, वहीं बीएमओ कार्यालय भी काफी साल से किराए के निजी कमरों में चला.

संगड़ाह अस्पताल को मिला साढ़े 7 करोड़ का भवन
संगड़ाह अस्पताल को मिला साढ़े 7 करोड़ का भवन

मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का निरीक्षण न किए जाने अथवा वर्चुअल उद्घाटन के चलते क्षेत्रवासियों की यहां 100 बेड की क्षमता वाले अस्पताल की घोषणा, विशेषज्ञों की नियुक्ति, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद भरने व अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. इतना ही नही बस अड्डा संगड़ाह से अस्पताल भवन जाने वाली खस्ताहाल सड़क के गड्ढे पैच लगाने की बजाय मिट्टी डालकर भरे गए.

गौर रहे कि करीब एक लाख की आबादी वाले मेडिकल ब्लॉक संगड़ाह के मुख्यालय पर मौजूद इस अस्पताल में जहां केवल एक डॉक्टर मौजूद है, तो वहीं 108 एंबुलेंस सवा साल से बंद है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों के 70 फीसदी पद भी खाली है. स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार पहले ही मुख्यमंत्री पर हवा-हवाई उद्घाटन करने व क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगा चुके हैं. वहीं, भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने साढ़े सात करोड़ की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में कांग्रेस को झटका, प्रदेश महासचिव अरुण शर्मा ने थामा 'झाड़ू'

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को हरिपुरधार क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां हरिपुरधार में चल रहे तीन दिवसीय मां भंगायनी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जयराम ठाकुर ने शिरकत (Jairam Thakur visit to Sirmour)की. इस दौरान जयराम ने श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से 22 विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. जिसमें 12 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 10 शिलान्यास शामिल रहे. उसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया.

पहाड़ चढ़ना आम आदमी पार्टी के बस में नहीं: इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मैदानी इलाका नहीं. यहां पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते सांसे फूल जाती है. लिहाजा पहाड़ चढ़ना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है. यहां तो केवल और केवल मामा-भांजे ही इस चढ़ाई को चढ़ सकते, यानी प्रदेश के इतिहास में यहां केवल दो ही पार्टियों का वजूद रहा है.

वीडियो

सिरमौर की हर मांग मानी,अब जनता की बारी:जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को दिल खोलकर मदद दी है. 800 करोड़ रुपए की सहायता केंद्र सरकार से मिली. डबल ईंजन की सरकार होने की वजह से ही प्रदेश में करोड़ों की लागत के उद्घाटन व शिलान्यास हो रहे हैं. उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस साल नवंबर माह में चुनाव होने है. ऐसे में उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए सिरमौर से 5 सीटों को भाजपा की झोली में डालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जिला सिरमौर की हर मांग को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब देने की बारी जनता की रहेगी.

गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा जल्द मिलने की संभावना: मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिले, इसके लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. लंबे अरसे से चली आ रही इस मांग को मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही क्षेत्र की यह मांग भी पूरी होगी. इससे पूर्व हरिपुरधार पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. जनसभा से पहले मुख्यमंत्री ने मां भंगायनी मंदिर में शीश नवाया. इस मौके पर उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे.

एक दशक के इंतजार के बाद संगड़ाह अस्पताल को मिला साढ़े 7 करोड़ का भवन: करीब साढ़े 10 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को संगड़ाह अस्पताल को साढ़े 7 करोड़ का शानदार भवन उपलब्ध हो ही गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरिपुरधार से वर्चुअल लोकार्पण करते ही अस्पताल नए भवन में शिफ्ट हो गया और कामकाज भी शुरू हो गया. दरअसल स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र के आम लोग भी नए भवन की सौगात से काफी उत्साह है. दशकों पुराने जर्जर भवन में केवल आधा दर्जन छोटे कमरे मौजूद होने के चलते जहां दवाइयों के स्टोर के लिए कमरे किराए पर लिए गए थे, वहीं बीएमओ कार्यालय भी काफी साल से किराए के निजी कमरों में चला.

संगड़ाह अस्पताल को मिला साढ़े 7 करोड़ का भवन
संगड़ाह अस्पताल को मिला साढ़े 7 करोड़ का भवन

मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का निरीक्षण न किए जाने अथवा वर्चुअल उद्घाटन के चलते क्षेत्रवासियों की यहां 100 बेड की क्षमता वाले अस्पताल की घोषणा, विशेषज्ञों की नियुक्ति, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद भरने व अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. इतना ही नही बस अड्डा संगड़ाह से अस्पताल भवन जाने वाली खस्ताहाल सड़क के गड्ढे पैच लगाने की बजाय मिट्टी डालकर भरे गए.

गौर रहे कि करीब एक लाख की आबादी वाले मेडिकल ब्लॉक संगड़ाह के मुख्यालय पर मौजूद इस अस्पताल में जहां केवल एक डॉक्टर मौजूद है, तो वहीं 108 एंबुलेंस सवा साल से बंद है. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों के 70 फीसदी पद भी खाली है. स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार पहले ही मुख्यमंत्री पर हवा-हवाई उद्घाटन करने व क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगा चुके हैं. वहीं, भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने साढ़े सात करोड़ की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में कांग्रेस को झटका, प्रदेश महासचिव अरुण शर्मा ने थामा 'झाड़ू'

Last Updated : May 5, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.