पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में ट्रैफिक पुलिस मोबाइल ऐप से चालान काट रही है. इसके बाद जिसका चालान काटा गया है उसके मोबाइल पर तुरंत मैसेज पहुंच जाता है. ये जानकारी डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान दी.
डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें ट्रैफिक पुलिस बिना रसीद दिए यातायात का उल्लंघन करने वालों के चालान काटते हुए दिखाई दे रही है.
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले शिलाई से भी पुलिसकर्मी व एसएचओ की एक वीडियो वायरल हुई थी जिससे पता चला कि बिना रसीद के चालान काटा जा रहा है. बता दें कि कानून के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चालान काटने पर ट्रैफिक या पुलिस द्वारा एक रसीद दी जाती है, ताकि वो अपना चालान का मौके पर भुगतन कर सके. इसके अलावा वाहन चालक रशीद को कोर्ट में ले जाकर भी भुगतान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: DC ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 1.24 लाख बच्चों को दवाई पिलाने का रखा गया है लक्ष्य
डीएसपी सोमदत्त में बताया कि ये पूरी वीडियो उनके संज्ञान में है, जिससे उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अब सभी चालान मोबाइल ऐप से काटे जाते हैं और चालान काटते ही तुरंत उसके मोबाइल पर मैसेज आ जाता है. अगर किसी को मोबाइल पर मैसेज नहीं आता तो तुरंत पुलिस थाना में सूचना दें.