ETV Bharat / city

पांवटा अग्निशमन विभाग ने जलने से बचाई 1 करोड़ 27 लाख रुपए की फसल, अब तक 7 लाख से ज्यादा का नुकसान

भीषण गर्मी में गेहूं की फसलों को बचाने (Cases of Fire in Wheat crops) के लिए अग्निशमन विभाग की टीम दिन रात मेहनत कर लोगों को सुविधा देने का प्रयास कर रही है. पिछले 20 दिनों के अंदर पांवटा साहिब में लगभग आधा दर्जन गांव में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी बिना समय गवाएं तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और आग बुझाने का प्रयास करती है. वहीं, पांवटा अग्निशमन विभाग ने अब तक 1 करोड़ 27 लाख रुपए की फसल जलने से बचाई है. जबकि, 7 लाख से ज्यादा का नुकसान फसल जलने के कारण अब तक हो चुका है.

Fire brigade Paonta Sahib
पांवटा अग्निशमन विभाग
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:42 AM IST

पांवटा साहिब: भीषण गर्मी में गेहूं की फसलों (Cases of Fire in Wheat crops) को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम दिन रात मेहनत कर लोगों को सुविधा देने का प्रयास कर रही है. पिछले 20 दिनों के अंदर पांवटा साहिब में लगभग आधा दर्जन गांव में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी बिना समय गवाएं तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और आग बुझाने का प्रयास करती है. विकासखंड पांवटा साहिब के अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आग लगने की कुल 18 शिकायतें मिली है. वहीं, सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच जाते है.

अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र कुमार.

उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में अग्निशमन विभाग (Fire brigade Paonta Sahib) के पास दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी है. जिससे आग बुझाई जाती है. उन्होंने बताया कि आंकड़ों के मुताबित अभी तक 1 करोड़ 27 लाख रुपए की फसल अग्निशमन विभाग की टीम ने जलने से बचाई है. अगर नुकसान की बात की जाए, तो अब फसलों के जलने से 7 लाख 90 हजार 500 रुपये का नुकसान हो चुका है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने से पहले ही तेज हवा के कारण अधिकांश फसल जलकर राख हो जाती है. लेकिन फिर भी विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम करती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खुले इलाकों में बीड़ी सिगरेट जैसी चीजें न जलाएं. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी आगजनी की घटना पेश (Fire incidents in Paonta Sahib) आ सकती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिशन रिपीट या कांग्रेस की जीत, 'आप' के आने से खुला सियासी थर्ड फ्रंट

पांवटा साहिब: भीषण गर्मी में गेहूं की फसलों (Cases of Fire in Wheat crops) को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम दिन रात मेहनत कर लोगों को सुविधा देने का प्रयास कर रही है. पिछले 20 दिनों के अंदर पांवटा साहिब में लगभग आधा दर्जन गांव में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी बिना समय गवाएं तुरंत मौके पर पहुंच जाती है और आग बुझाने का प्रयास करती है. विकासखंड पांवटा साहिब के अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आग लगने की कुल 18 शिकायतें मिली है. वहीं, सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच जाते है.

अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र कुमार.

उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में अग्निशमन विभाग (Fire brigade Paonta Sahib) के पास दो बड़ी और एक छोटी गाड़ी है. जिससे आग बुझाई जाती है. उन्होंने बताया कि आंकड़ों के मुताबित अभी तक 1 करोड़ 27 लाख रुपए की फसल अग्निशमन विभाग की टीम ने जलने से बचाई है. अगर नुकसान की बात की जाए, तो अब फसलों के जलने से 7 लाख 90 हजार 500 रुपये का नुकसान हो चुका है. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने से पहले ही तेज हवा के कारण अधिकांश फसल जलकर राख हो जाती है. लेकिन फिर भी विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम करती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि खुले इलाकों में बीड़ी सिगरेट जैसी चीजें न जलाएं. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी आगजनी की घटना पेश (Fire incidents in Paonta Sahib) आ सकती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिशन रिपीट या कांग्रेस की जीत, 'आप' के आने से खुला सियासी थर्ड फ्रंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.