ETV Bharat / city

SIRMAUR: विशेष समुदाय की युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज - सिरमौर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी

सिरमौर जिला पुलिस ने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई आईपीसी की धारा-295A के तहत अमल में आई है. युवती द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हिंदू संगठन लगातार विरोध जता रहे थे.

Himachal Latest News
फोटो.
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 1:55 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला पुलिस ने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है. लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई आईपीसी की धारा-295A के तहत अमल में आई है. युवती द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हिंदू संगठन लगातार विरोध जता रहे थे.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस ने युवती के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं, जिसमें युवती ने अकाउंट हैक होने की बात कही है. हालांकि विश्व हिन्दू परिषद ने इन आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी थी, लेकिन इस पर शिकायतकर्ता का नाम दर्ज न होने की वजह से एफआईआर में देरी हुई. इस मामले में मंगलवार शाम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी एसपी कार्यालय के परिसर में सांकेतिक धरना दिया था.

बता दें कि देवी-देवताओं के अलावा देश विरोधी पोस्ट भी की गई हैं. लिहाजा विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती के अकाउंट से पोस्ट हो रहीं हैं. इस कारण ये मामला अधिक संवेदनशील हो गया है. पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है. फिलहाल पुलिस ने देशद्रोह की धारा को शामिल नहीं किया है, लेकिन जांच के दौरान इसे शामिल करने की बात से इंकार भी नहीं किया है.

उधर पूछे जाने पर डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने माना कि युवती के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं, जिसके अकाउंट से ये आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया में पोस्ट की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने तमाम संगठनों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कुछ दिन में पुलिस अंतिम नतीजे पर पहुंच जाएगी. इसकी जानकारी मीडिया के साथ-साथ पब्लिक से भी शेयर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोलन: 2 साल बाद स्कूलों में लौटी रौनक, कक्षाओं में पहुंचकर खुश नजर आए बच्चे

नाहन: सिरमौर जिला पुलिस ने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है. लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई आईपीसी की धारा-295A के तहत अमल में आई है. युवती द्वारा अपने फेसबुक एकाउंट से देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर हिंदू संगठन लगातार विरोध जता रहे थे.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस ने युवती के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं, जिसमें युवती ने अकाउंट हैक होने की बात कही है. हालांकि विश्व हिन्दू परिषद ने इन आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी थी, लेकिन इस पर शिकायतकर्ता का नाम दर्ज न होने की वजह से एफआईआर में देरी हुई. इस मामले में मंगलवार शाम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भी एसपी कार्यालय के परिसर में सांकेतिक धरना दिया था.

बता दें कि देवी-देवताओं के अलावा देश विरोधी पोस्ट भी की गई हैं. लिहाजा विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाली युवती के अकाउंट से पोस्ट हो रहीं हैं. इस कारण ये मामला अधिक संवेदनशील हो गया है. पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहती है. फिलहाल पुलिस ने देशद्रोह की धारा को शामिल नहीं किया है, लेकिन जांच के दौरान इसे शामिल करने की बात से इंकार भी नहीं किया है.

उधर पूछे जाने पर डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने माना कि युवती के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं, जिसके अकाउंट से ये आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया में पोस्ट की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने तमाम संगठनों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि कुछ दिन में पुलिस अंतिम नतीजे पर पहुंच जाएगी. इसकी जानकारी मीडिया के साथ-साथ पब्लिक से भी शेयर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सोलन: 2 साल बाद स्कूलों में लौटी रौनक, कक्षाओं में पहुंचकर खुश नजर आए बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.