नाहन: सिरमौर जिले में देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां शादी समारोह से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो सगे भाइयों सहित 3 की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सोलन अस्पताल रेफर किया गया है. हादसा जिला के दुर्गम क्षेत्र नोहराधार के तहत भुटली मानल-बोगधार संपर्क पर पेश आया.
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार में 4 लोग सवार थे. भुटली (car accident in sirmaur) मानल निवासी ओमप्रकाश अपनी कार नंबर एचपी13-3102 में सवार होकर फावगा से एक शादी समारोह से वापिस घर की ओर आ रहे थे. ओम प्रकाश के साथ कार में उनके गांव के रहने वाले कमलराज व सुदर्शन सहित दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू भी सवार थे. इसी बीच शादी समारोह से तीन-चार सौ मीटर आगे चालक ओमप्रकाश कार से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 150 मीटर नीचे लानाचेता सड़क पर जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने इन सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही भुटली मानल निवासी दो सगे भाई 55 वर्षीय कमलराज व 52 वर्षीय सुदर्शन, 46 वर्षीय दीदग निवासी राकेश उर्फ गुल्लू की मौत हो गई. जबकि 45 वर्षीय ओमप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सोलन रेफर कर दिया गया है.
उधर, पूछे जाने पर जिले की एएसपी बबीता राणा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. तीनों शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवा उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
दूसरे मामले में सिरमौर जिले के पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत मेहंदो बाग पंचायत में एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त (jcb machine crash in Sirmaur) हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक को हल्की चोटें लगी है. पच्छाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी मशीन मेहंदो बाग के समीप काम कर रही थी. इसी बीच अचानक से जेसीबी मशीन पलट गई.
हादसे में जेसीबी मशीन का सहायक जय गोपाल उर्फ अमन शर्मा पुत्र रामगोपाल गांव कानून डाकघर मेहंदो बाग तहसील पच्छाद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस घटना में जेसीबी मशीन के ऑपरेटर संदीप कुमार को हल्की चोटें लगी हैं, जोकि ठीक है. पच्छाद पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि राजगढ़ के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.