ETV Bharat / city

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने हिमाचल में किया मिशन रिपीट का दावा, कहा-2022 में फिर सत्ता में लौटेगी भाजपा

वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी के चलते इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से पार्टी की ओर से आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा मंडल नाहन का भी प्रशिक्षण शिविर त्रिलोकपुर में आयोजित किया गया. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे.

BJP two-day training camp ends in Nahan
फोटो.
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:53 PM IST

नाहनः हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. यही वजह है कि इन दिनों में प्रदेश में भाजपा का मंथन चल रहा है और मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

भाजपा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से पार्टी की ओर से आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा मंडल नाहन का भी प्रशिक्षण शिविर त्रिलोकपुर में आयोजित किया गया. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष के अलावा नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. वहीं, बीजेपी ने हिमाचल में वर्ष 2022 में मिशन रिपीट का भी दावा किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पार्टी रिपीट मिशन 2022

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीते 3 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. इसके चलते पंचायत और नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अगला लक्ष्य नगर निगम के चुनाव है, जिसके बाद पार्टी मिशन 2022 को फतेह करते हुए एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार को दोबारा सत्तासीन करेगी.

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

त्रिलोकपुर में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

नाहनः हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. यही वजह है कि इन दिनों में प्रदेश में भाजपा का मंथन चल रहा है और मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

भाजपा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से पार्टी की ओर से आगामी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा मंडल नाहन का भी प्रशिक्षण शिविर त्रिलोकपुर में आयोजित किया गया. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे.

प्रदेश अध्यक्ष के अलावा नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. वहीं, बीजेपी ने हिमाचल में वर्ष 2022 में मिशन रिपीट का भी दावा किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

पार्टी रिपीट मिशन 2022

मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीते 3 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है. इसके चलते पंचायत और नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिली है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अगला लक्ष्य नगर निगम के चुनाव है, जिसके बाद पार्टी मिशन 2022 को फतेह करते हुए एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार को दोबारा सत्तासीन करेगी.

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

त्रिलोकपुर में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.