नाहन: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मंगलवार को सर्किट हाउस नाहन में सिरमौर भाजपा की ई-बुक लॉन्च की. इस मौके पर कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी व सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता भी मौजूद रहे. ई-बुक लॉन्चिंग पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने स्थानीय भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित मीडिया को भी संबोधित किया.
दरअसल कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा हुआ था, तब उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो समाजसेवा के कार्य किए, उन सभी को अब संकलित करके डिजिटल ई-बुक बनाई गई है. यह राष्ट्रीय स्तर से ब्लॉक स्तर तक बनाई जा रही है और यू-ट्यूब पर भी उपलब्ध है. इस ई-बुक को सेवा ही संगठन का नाम दिया गया है. इसी के तहत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आज सिरमौर जिला स्तर की ई-बुक की लॉन्चिंग की है.
अपने संबोधन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में यह ई-बुक बनाई गई है. जिसमें भाजपा ने जो कार्य संकटकाल में किया, उनको संकलित किया गया है. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू की गए सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश भर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा कार्य किए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कोरोना काल में समाजसेवा के लिए सिरमौर भाजपा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें ई-बुक लॉन्चिंग की शुभकामनाएं भी दी.