ETV Bharat / city

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, सिरमौर में बीजेपी ने पंजाब सीएम का जलाया पुतला - pm modi security laps

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक (pm modi security breach in punjab) को लेकर हिमाचल बीजेपी में आक्रोश (bjp protest in sirmaur) है. वहीं, सिरमौर जिले में जगह-जगह पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला जलाकर नारेबाजी की. साथ ही, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

bjp protest in sirmaur
फोटो.
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:46 PM IST

सिरमौर: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर देश और प्रदेश भर में बीजेपी (bjp protest in himachal) उग्र है. इसी को लेकर शुक्रवार दोपहर सिरमौर भाजपा ने भी जिला मुख्यालय नाहन सहित विधानसभाओं में भी विरोध प्रदर्शन (bjp protest in sirmaur) करते हुए ऐतिहासिक दिल्ली गेट पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका. सिरमौर भाजपा ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध को लेकर सीधे-सीधे पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग करते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.


सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर संबंधित सरकार और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने इसके लिए पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया. विनय गुप्ता ने कहा कि जिस भी राज्य में प्रधानमंत्री का दौरा होता है, वहां पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की होती है, लेकिन पंजाब में सरकार ने सुरक्षा में बड़ी लापरवाही बरती है.

वहीं, पांवटा साहिब में बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अगुवाई में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. मंडल पदाधिकारियों ने इसे पंजाब सरकार की सोची समझी साजिश बताया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: पंजाब में राष्ट्रपति शासन की उठी मांग, हिमाचल भाजपा ने शिमला में किया प्रदर्शन

सिरमौर: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर देश और प्रदेश भर में बीजेपी (bjp protest in himachal) उग्र है. इसी को लेकर शुक्रवार दोपहर सिरमौर भाजपा ने भी जिला मुख्यालय नाहन सहित विधानसभाओं में भी विरोध प्रदर्शन (bjp protest in sirmaur) करते हुए ऐतिहासिक दिल्ली गेट पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका. सिरमौर भाजपा ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध को लेकर सीधे-सीधे पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मांग करते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.


सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर संबंधित सरकार और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने इसके लिए पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया. विनय गुप्ता ने कहा कि जिस भी राज्य में प्रधानमंत्री का दौरा होता है, वहां पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की होती है, लेकिन पंजाब में सरकार ने सुरक्षा में बड़ी लापरवाही बरती है.

वहीं, पांवटा साहिब में बीजेपी मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अगुवाई में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. मंडल पदाधिकारियों ने इसे पंजाब सरकार की सोची समझी साजिश बताया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें: पंजाब में राष्ट्रपति शासन की उठी मांग, हिमाचल भाजपा ने शिमला में किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.