नाहनः सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राहत की खबर है. जिला से ताल्लुक रखने वाले तीन बीजेपी नेताओं की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. बुधवार को प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल व सिरमौर बीजेपी के अध्यक्ष विनय गुप्ता की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
बता दें कि इससे पहले भी तीनों बीजेपी नेताओं की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी. सिरमौर बीजेपी के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि उनके साथ-साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि संक्रमित पाए गए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व खाद्य आपूर्ति निगम बोर्ड के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर सहित पाॅजीटिव आए इनके परिजन जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
वहीं, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि उन्होंने खुद को आइसोलेट करते हुए 13 अगस्त तक के सभी कार्यक्रम व प्रवास रद्द किए हुए है. अब रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही आगे का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि सिरमौर बीजेपी से ताल्लुक रखने वाले ये तीनों नेता हाल ही में संक्रमित पाए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संपर्क में आए थे, जिसके बाद तीनों ने खुद को आइसोलेट कर अपने टेस्ट करवाएं और अब तक दोनों ही रिपोर्ट में ये निगेटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- लाॅकडाउन की मांग पर सिरमौर प्रशासन ने स्पष्ट की स्थिति, जानें क्या बोले डीसी
ये भी पढ़ें- सिरमौर में महिलाओं की आर्थिकी होगी सुदृढ़, 15 अगस्त को होगा इस योजना का शुभारंभ