नाहन: त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी मंदिर में अश्विन मेला 7 अक्टूबर से शुरू होगा और 20 अक्टूबर तक चलेगा. कोविड-19 के चलते यह मेला लगभग 2 वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है. मेले के दौरान क्या कुछ व्यवस्थाएं रहेंगी, इसका जायजा लेने स्थानीय विधायक डॉ. बिन्दल त्रिलोकपुर पहुंचे और यहां चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया.
डॉ. बिंदल ने त्रिलोकपुर में आयोजित होने वाले नवरात्र मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रबंधनों का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए. मीडिया से बात करते हुए डॉ. बिंदल ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी.
बिंदल ने कहा कि 2 वर्ष बाद आयोजित होने वाले मेले को लेकर विभिन्न स्थलों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग, शौचालय की उचित व्यवस्थाओं को लेकर स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं. वहीं, शेष बचे हुए कार्यों को मेले से पूर्व पूरा कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर से आरंभ हो रहे अश्विन नवरात्र के उपलक्ष्य पर त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध माता बाला सुंदरी में मेले का आयोजन होता है. हर वर्ष इस मेले में हजारों श्रद्धालु आते हैं. हालांकि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन अब मेले का आयोजन किया जा रहा है. नवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.
ये भी पढ़ें : आर्किटेक्ट की टीम पहुंची पांवटा साहिब सिविल हॉस्पिटल, डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण