नाहन: हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट व 3 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में सिरमौर भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस का कोई भी पैंतरा नहीं चलेगा. जयराम सरकार के कामकाज पर ही जनता मुहर लगाएगी और भाजपा चारों सीटों पर कब्जा करेगी.
सिरमौर जिलाध्यक्ष सहित कई बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की अर्की उपचुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. अर्की रवाना होने से पहले जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने यह दावा किया है. नाहन में मीडिया से बात करते हुए सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि अर्की में कांग्रेस का टिकट तय होते ही, विपक्ष का एक बहुत बड़े धड़े ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अन्य उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भी कांग्रेस नेता आपसी गुटबाजी के चलते एक-दूसरे को ही हराने की कोशिश में लगे हैं.
मगर ठीक इसके विपरीत भाजपा पूरे दमखम व एकजुटता के साथ उपचुनाव लड़ने जा रही है और चारों सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी. विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार के अभूतपूर्व विकास पर ही जनता मुहर लगाएगी.
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर श्रद्धांजलि के रूप में मंडी की जनता से वोट डालने की अपील पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी. विनय गुप्ता ने कहा कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश में 6 बार के मुख्यमंत्री रहे. वीरभद्र सिंह बड़े कद के नेता थे, जिसमें कोई दोराय नहीं है. मगर हर चुनाव का अपना-अपना समीकरण होता है. जहां तक मंडी की बात है, वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है और पूरे दमखम के साथ भाजपा यह चुनाव जीतेगी.
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब मंडी में पुराने वाली बातें खत्म हो गई है. मंडी भाजपा की थी और भाजपा की ही रहेगी. बता दें कि प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के अलावा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर दोनों ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी में बगावत! टिकट कटने से नाराज चेतन बरागटा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव