ETV Bharat / city

कोविड-19: हिमाचल सरकार को पांवटा भाजयुमो टीम ने किया अंशदान

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब की टीम ने माननीय विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से पीएम केयर एवं एचपी कोविड-19 में कुल ₹253583 का अंशदान दिया. अंशदान में कुल 216 लोग ने दान दिया.

Bharatiya Janata Party Yuva Morcha Mandal Paonta Sahib
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:48 PM IST

पांवटा साहिबः विधायक सुखराम चौधरी ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए अपने घर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब की टीम ने माननीय विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से पीएम केयर एवं एचपी कोविड-19 में कुल ₹253583 का अंशदान दिया. अंशदान में कुल 216 लोग ने दान दिया.

पांवटा युवा मंडल अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि 55 लोगों ने ₹65261 का अंशदान पीएम केयर के लिए दिया. जबकि 161 लोगों ने ₹188322 का अंशदान एचपी कोविड-19 फंड में दिया. इस अंशदान को एकत्रित करने के लिए जिन युवा मोर्चा साथियों ने अपना - अपना योगदान दिया है. उन सभी का हम धन्यवाद करते हैं.

वीडियो रिपोर्ट
वहीं, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं के दिए गए फंड जल्द पीएम केयर व कोविड-19 को सरकार तक पहुंचा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनको हर तरह की सुविधा उपल्बध करवाई जाएगी.

किसानों के गेहूं यही लोकल मंडी में बेचे जाएंगे. ट्रैक्टर डीजल और पेट्रोल आने के लिए भी छूट दी जा रही है. ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो

पांवटा साहिबः विधायक सुखराम चौधरी ने सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखते हुए अपने घर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब की टीम ने माननीय विधायक सुखराम चौधरी के माध्यम से पीएम केयर एवं एचपी कोविड-19 में कुल ₹253583 का अंशदान दिया. अंशदान में कुल 216 लोग ने दान दिया.

पांवटा युवा मंडल अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि 55 लोगों ने ₹65261 का अंशदान पीएम केयर के लिए दिया. जबकि 161 लोगों ने ₹188322 का अंशदान एचपी कोविड-19 फंड में दिया. इस अंशदान को एकत्रित करने के लिए जिन युवा मोर्चा साथियों ने अपना - अपना योगदान दिया है. उन सभी का हम धन्यवाद करते हैं.

वीडियो रिपोर्ट
वहीं, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं के दिए गए फंड जल्द पीएम केयर व कोविड-19 को सरकार तक पहुंचा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनको हर तरह की सुविधा उपल्बध करवाई जाएगी.

किसानों के गेहूं यही लोकल मंडी में बेचे जाएंगे. ट्रैक्टर डीजल और पेट्रोल आने के लिए भी छूट दी जा रही है. ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.