ETV Bharat / city

सिरमौर में भारतीय सेना का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव संख्या हुई 14 - कोरोना पॉजिटिव मामला

पांवटा साहिब के तहत धौलाकुआं क्षेत्र में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. पॉजिटिव आया व्यक्ति 48 वर्षीय साल का है, जोकि भारतीय सेना में तैनात है. डीसी सिरमौर ने बताया कि जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 14 हो गई है.

corona positive in sirmaur
sirmaur corona virus update
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:38 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. दिल्ली से लौटा भारतीय सेना का जवान पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले के बाद अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 14 हो गई है.

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत धौलाकुआं क्षेत्र में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. पॉजिटिव आया व्यक्ति 48 वर्षीय साल का है, जोकि भारतीय सेना में तैनात है. यह व्यक्ति 24 जून को दिल्ली आर्मी कैंट से पांवटा साहिब आया था और तब से संस्थागत क्वारंटाइन में ही रह रहा था. प्रशासन के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए संबंधित जवान का सैंपल 26 जून को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है.

मामले की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है. डीसी सिरमौर ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्ति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 14 हो गई है.

वहीं, कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,08,953 हो गई है. इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- किसान सभा की मांग, सेब सीजन के लिए मजदूर और कार्टन-ट्रे की व्यवस्था करे सरकार

ये भी पढ़ें- रामपुर में महिला पर भालू ने किया हमला, ऐसे बची जान

नाहनः सिरमौर जिला में एक ओर कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. दिल्ली से लौटा भारतीय सेना का जवान पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले के बाद अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 14 हो गई है.

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत धौलाकुआं क्षेत्र में रविवार को कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. पॉजिटिव आया व्यक्ति 48 वर्षीय साल का है, जोकि भारतीय सेना में तैनात है. यह व्यक्ति 24 जून को दिल्ली आर्मी कैंट से पांवटा साहिब आया था और तब से संस्थागत क्वारंटाइन में ही रह रहा था. प्रशासन के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए संबंधित जवान का सैंपल 26 जून को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है.

मामले की पुष्टि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने की है. डीसी सिरमौर ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्ति को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 14 हो गई है.

वहीं, कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2,95,880 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,08,953 हो गई है. इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- किसान सभा की मांग, सेब सीजन के लिए मजदूर और कार्टन-ट्रे की व्यवस्था करे सरकार

ये भी पढ़ें- रामपुर में महिला पर भालू ने किया हमला, ऐसे बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.