नाहन: कलकत्ता के बाद देश की दूसरी नगर परिषद का गौरव हासिल करने वाली नाहन नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर एक और अहम कदम उठाया है. शहर की स्वच्छता में बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर परिषद बायो टॉयलेट लगाने का फैसला लिया है.
नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा रेखा तोमर ने बताया कि शहर में ऐसे स्थान जहां जगह की कमी के चलते या अन्य किसी कारणों से स्थानीय लोगों को टॉयलेट की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, ऐसे स्थानों पर नाहन नगर परिषद बायो टॉयलेट स्थापित करने वाली है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी के चलते नाहन नगर परिषद ने 5 बायो टॉयलेट मंगवा लिए हैं, जिन्हें लोगों की मांग पर स्थापित कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के हाउसिंग व अर्बन मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में नाहन को देश के 4237 शहरों में 738वां स्थान मिला था. कभी नाहन सफाई के लिहाज से पूरे देश में अव्वल था, लेकिन शहर में बढ़ते अतिक्रमण और भवन निर्माण के कारण स्वच्छता में पीछे छूटता जा रहा है.