ETV Bharat / city

शहर की स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद नाहन की एक और पहल, लगेंगे इतने बायो टॉयलेट - नाहन

केंद्र सरकार के हाउसिंग व अर्बन मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में नाहन को देश के 4237 शहरों में 738वां स्थान मिला था. कभी नाहन सफाई के लिहाज से पूरे देश में अव्वल था, लेकिन शहर में बढ़ते अतिक्रमण और भवन निर्माण के कारण स्वच्छता में पीछे छूटता जा रहा है.

नगर परिषद नाहन
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:56 AM IST

नाहन: कलकत्ता के बाद देश की दूसरी नगर परिषद का गौरव हासिल करने वाली नाहन नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर एक और अहम कदम उठाया है. शहर की स्वच्छता में बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर परिषद बायो टॉयलेट लगाने का फैसला लिया है.

नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा रेखा तोमर ने बताया कि शहर में ऐसे स्थान जहां जगह की कमी के चलते या अन्य किसी कारणों से स्थानीय लोगों को टॉयलेट की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, ऐसे स्थानों पर नाहन नगर परिषद बायो टॉयलेट स्थापित करने वाली है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी के चलते नाहन नगर परिषद ने 5 बायो टॉयलेट मंगवा लिए हैं, जिन्हें लोगों की मांग पर स्थापित कर दिया जाएगा.

नगर परिषद नाहन (वीडियो)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के हाउसिंग व अर्बन मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में नाहन को देश के 4237 शहरों में 738वां स्थान मिला था. कभी नाहन सफाई के लिहाज से पूरे देश में अव्वल था, लेकिन शहर में बढ़ते अतिक्रमण और भवन निर्माण के कारण स्वच्छता में पीछे छूटता जा रहा है.

नाहन: कलकत्ता के बाद देश की दूसरी नगर परिषद का गौरव हासिल करने वाली नाहन नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर एक और अहम कदम उठाया है. शहर की स्वच्छता में बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर परिषद बायो टॉयलेट लगाने का फैसला लिया है.

नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा रेखा तोमर ने बताया कि शहर में ऐसे स्थान जहां जगह की कमी के चलते या अन्य किसी कारणों से स्थानीय लोगों को टॉयलेट की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, ऐसे स्थानों पर नाहन नगर परिषद बायो टॉयलेट स्थापित करने वाली है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसी के चलते नाहन नगर परिषद ने 5 बायो टॉयलेट मंगवा लिए हैं, जिन्हें लोगों की मांग पर स्थापित कर दिया जाएगा.

नगर परिषद नाहन (वीडियो)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के हाउसिंग व अर्बन मंत्रालय की स्वच्छता रैंकिंग में नाहन को देश के 4237 शहरों में 738वां स्थान मिला था. कभी नाहन सफाई के लिहाज से पूरे देश में अव्वल था, लेकिन शहर में बढ़ते अतिक्रमण और भवन निर्माण के कारण स्वच्छता में पीछे छूटता जा रहा है.

नगीना कहे जाने वाले इस शहर की स्वच्छता को लेकर एक ओर पहल, लगेंगे इतने बायो टाॅयलेट 
नाहन। ‘‘नाहन शहर नगीना, आए एक दिन को लगाए महीना’’। इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ करने के उद्देश्य से कलकत्ता के बाद देश की दूसरी नगर परिषद का गौरव हासिल करने वाले नाहन नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर एक ओर अहम कदम उठाया है। शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने की मुहिम में अब नगर परिषद नाहन में बायो टाॅयलेट की उपस्थिति भी दर्ज हो गई है। जी हां ठीक सुना, नाहन नगर परिषद अब शहर के विभिन्न हिस्सों में पहले चरण में 5 बायो टाॅयलेट स्थापित करने जा रही है, जोकि नगर परिषद कार्यालय में पहुंच भी चुके हैं। 
उधर नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा रेखा तोमर ने बताया कि शहर में ऐसे स्थान जहां जगह की कमी के चलते या अन्य किसी कारणों से स्थानीय लोगों को टॉयलेट की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, ऐसे स्थानों पर नाहन नगर परिषद बायो टॉयलेट स्थापित करने वाली है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के चलते नाहन नगर परिषद ने 5 बायो टॉयलेट मंगवा लिए है, जिन्हें लोगों की मांग पर स्थापित कर दिया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर ने कहा कि कई स्थानों पर टॉयलेट की सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में लोगों की मांग पर नगर परिषद द्वारा ये बायो टॉयलेट्स मंगवाए गए है, जिन्हें जरूरत के स्थानों पर स्थापित कर दिया जाएगा।
Video Also Attached 
बाइट: रेखा तोमर, अध्यक्षा नगर परिषद नाहन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.