राजगढ़: राजधानी शिमला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की राजगढ़ इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर सांसद सुरेश कश्यप से मिला. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को अपनी मांगों का एक पत्र सौंपा.
जानकारी देते हुये राजगढ़ इकाई की अध्यक्ष रजनी और सचिव सीमा ने बताया कि संघ ने मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नर्सरी अध्यापकों के लिए बन रहे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अंतर्गत शामिल किया जाए.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास 30 साल का अनुभव
वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास 30 वर्षों से ज्यादा छोटे बच्चों की देखभाल, उनकी प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ विभाग की ओर से समय-समय पर करवाए गए प्रशिक्षण कोर्स का अनुभव है. वहीं, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नियुक्त किए जा रहे नर्सरी अध्यापिका की नियुक्ति के लिए एनटीटी का कोर्स आवश्यक ही है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस कोर्स को करने को तैयार हैं.
वन टाइम रिलैक्सेशन देने की मांग
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सिर्फ एक बार वन टाइम रिलैक्सेशन दिया जाए. जिसमें उन्हें एनटीटी कोर्स करने की छूट दी जाए. शिक्षा विभाग ने पहले भी कई बार चयनित अध्यापकों को इस प्रकार शैक्षणिक योग्यता संबंधित रिलैक्सेशन दी है.
ये भी पढ़ेंः जल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा