नाहनः आगामी 21 अक्तूबर को पच्छाद में उपचुनाव के तहत होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 113 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं.
बता दें कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. खास बात यह भी है कि इस बार मॉक पोल डेढ़ घंटा पहले शुरू हो जाएगा, जोकि इससे पहले एक घंटा पहले शुरू हो जाता था. वहीं,113 पोलिंग बूथों में से 13 पोलिंग बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार 23 पोलिंग बूथों की लाइव वेबकास्टिंग भी होगी.
पच्छाद में कुल 74,485 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 38,296 पुरूष व 36,189 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग द्वारा 113 पोलिंग बूथ पर कुल 552 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. पच्छाद में उपचुनाव के दौरान दो मतदान केंद्र ऐसे बनाए गए, जहां सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात होंगी.
ये भी पढ़ें- आचार संहिता के दौरान अब तक 17.73 लाख की नकदी व शराब जब्त, उपचुनाव को लेकर हुईं इतनी शिकायतें