ETV Bharat / city

नाहन में दूसरे दिन भी चला अवैध कब्जों पर पीला पंजा, तोड़े गए 11 अवैध भवन - himachal highcourt order for illegal buildings

मंगलवार सुबह नगर परिषद नाहन ने 11 अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई करते हुए उनके भवनों को हटाया गया है.

अवैध कब्जा हटाते कर्मचारी
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:01 PM IST

नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ नगर परिषद नाहन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार सुबह से एक बार फिर नगर परिषद ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से अवैध कब्जे हटाए.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि दूसरे दिन 11 अवैध कब्जा धारकों पर नगर परिषद ने कार्रवाई की है. वहीं, कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस बीच गोविंदगढ़ मोहल्ला से एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी, लिहाजा बुधवार तक मामले में कार्रवाई न की जाए.

वीडियो.

बता दें नगर परिषद की अनदेखी के चलते पिछले काफी समय से शहर में लोग अवैध कब्जा किए हुए थे. ऐसे में एक स्थानीय व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन सहित नगर परिषद को अवैध कब्जे हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

कुल मिलाकर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए नगर परिषद अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है.

नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ नगर परिषद नाहन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार सुबह से एक बार फिर नगर परिषद ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से अवैध कब्जे हटाए.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि दूसरे दिन 11 अवैध कब्जा धारकों पर नगर परिषद ने कार्रवाई की है. वहीं, कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस बीच गोविंदगढ़ मोहल्ला से एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी, लिहाजा बुधवार तक मामले में कार्रवाई न की जाए.

वीडियो.

बता दें नगर परिषद की अनदेखी के चलते पिछले काफी समय से शहर में लोग अवैध कब्जा किए हुए थे. ऐसे में एक स्थानीय व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन सहित नगर परिषद को अवैध कब्जे हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

कुल मिलाकर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए नगर परिषद अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Intro:- कड़ी सुरक्षा के बीच गिराए जा रहे अवैध निर्माण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
नाहन। हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ नगर परिषद नाहन की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही। आज सुबह से एक बार फिर नगर परिषद द्वारा भारी पुलिस बल के बीच शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रहेगी। नगर परिषद की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।


Body:बता दें नगर परिषद की अनदेखी के चलते पिछले काफी समय से शहर में अवैध कब्जे किए गए थे। इसी पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने इसी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन सहित नगर परिषद को सभी अवैध कब्जे व निर्माण हटाने के सख्त निर्देश दिए। इसी के तहत कोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया आज दूसरे दिन भी जारी है। अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगर परिषद कर्मचारियों समेत दो जेसीबी मशीनों को भी लगाया गया।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि अवैध कब्जा धारकों पर आज दूसरे दिन भी नगर परिषद की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन भी 11 अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इस बीच गोविंदगढ़ मोहल्ला से एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि उनकी याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार के लिए सुनवाई रखी गई। लिहाजा कल तक मामले में कार्यवाही न की जाए। प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
बाइट : अजमेर सिंह ठाकुर, ईओ, नगर परिषद नाहन


Conclusion:कुल मिलाकर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए नगर परिषद अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ऐसे में अवैध कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.