ETV Bharat / city

जयराम सरकार ने आदेश किए जारी, शिलाई के SDM को सौंपा कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार

शिलाई के कफोटा क्षेत्र में सरकार द्वारा एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना जारी करने के बाद अब शिलाई के एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय (Kafota SDM Office)का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के आदेश दे दिए गए हैं. इस बारे में शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने जानकारी दी है. उन्होंने लोगों की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है.

Additional charge of Kafota SDM
कफोटा एसडीएम कार्यालय
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 3:05 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के कफोटा में हुई एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना के चंद दिनों बाद ही शिलाई एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का (Kafota SDM Office) अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं.

शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर (Former MLA Baldev Tomar) ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शिलाई दौरे के दौरान कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने 7 जनवरी को कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना जारी होने के 20 दिन बाद ही सरकार ने शिलाई के एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार (Additional charge of Kafota SDM) सौंपने के आदेश जारी किए हैं, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Additional charge of Kafota SDM
नोटिफिकेशन.
गौरतलब है कि CM जयराम ठाकुर व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के बीच गहरी दोस्ती है. बलदेव तोमर ने सीएम के शिलाई दौरे के दौरान (Shillai visit of CM Jairam) मुख्यमंत्री से कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की थी. जिसको मुख्यमंत्री ने तुरंत मानकर घोषणा कर दी थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बलदेव तोमर की दोस्ती के चर्चे पूरे प्रदेश में है.

ये भी पढ़ें : वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

सिरमौर: जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के कफोटा में हुई एसडीएम कार्यालय की अधिसूचना के चंद दिनों बाद ही शिलाई एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का (Kafota SDM Office) अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी किए हैं.

शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर (Former MLA Baldev Tomar) ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शिलाई दौरे के दौरान कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने 7 जनवरी को कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना जारी होने के 20 दिन बाद ही सरकार ने शिलाई के एसडीएम को कफोटा एसडीएम कार्यालय का अतिरिक्त कार्यभार (Additional charge of Kafota SDM) सौंपने के आदेश जारी किए हैं, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

Additional charge of Kafota SDM
नोटिफिकेशन.
गौरतलब है कि CM जयराम ठाकुर व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के बीच गहरी दोस्ती है. बलदेव तोमर ने सीएम के शिलाई दौरे के दौरान (Shillai visit of CM Jairam) मुख्यमंत्री से कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग की थी. जिसको मुख्यमंत्री ने तुरंत मानकर घोषणा कर दी थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बलदेव तोमर की दोस्ती के चर्चे पूरे प्रदेश में है.

ये भी पढ़ें : वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.