पांवटा साहिब: देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक बेकाबू हाइड्रा मशीन ने एक भीख मांगने वाले राहगीर को कुचल दिया. भीख मांगने वाले व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को नेशनल हाईवे के किनारे पर भीख मांग रहे राहगीर को अनियंत्रित हाइड्रा मशीन ने रौंद दिया. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने माजरा पुलिस को सूचना दी. मृतक व्यक्ति को पांवटा सिविल अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.
माजरा थाना एसएचओ सेवा सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मौजूद लोगों से हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है.