ETV Bharat / city

नाहन कॉलेज के लिए बस सुविधा की मांग को लेकर ABVP ने किया चक्का जाम, दोनों ओर लगा ट्रैफिक - नाहन में एबीवीपी ने किया चक्का जाम

अपनी मांगों को लेकर (Demand for bus facility for Nahan College) एबीवीपी के बैनर तले सैंकड़ों छात्रों ने नेशनल हाईवे 907ए नाहन-कुम्हारहट्टी पर चक्का जाम किया. इस दौरान दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, मौके पर पुलिस भी आई और छात्र नेताओं से बात कर हालात सामान्य करने की कोशिश की गई. लेकिन छात्र नहीं माने और नारेबाजी करते रहे. जिसके चलते पुलिस को थोड़ा सख्त होना पड़ा.

ABVP did traffic jam in Nahan
नाहन में एबीवीपी ने किया चक्का जाम
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 6:05 PM IST

नाहन: नेशनल हाईवे 907ए नाहन-कुम्हारहट्टी पर एबीवीपी के बैनर तले सैंकड़ों छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में चक्का जाम (ABVP did traffic jam in Nahan) किया. इस दौरान मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. एबीवीपी की मांग है कि छात्रों के लिए बस सुविधा न होने के चलते छात्र पैदल सफर तय करने को मजबूर हैं. लगातार मांगे उठाएं जाने के बावजूद भी आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है, जिसके बाद अब मजबूरन एबीवीपी ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन विभाग के संयोजक मनीष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एबीवीपी ने अपनी मांगों के समर्थन में नेशनल हाईवे 907ए नाहन-कुम्मरहट्टी पर चक्का जाम किया. उन्होंने बताया कि लगातार अपनी मांगों को संबंधित विभागों व कॉलेज प्रधानाचार्य के समक्ष उठाया जा रहा था, लेकिन कोई समाधान ना होने के बाद मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि नाहन कॉलेज आने जाने के लिए छात्रों को बस सुविधा उपलब्ध नहीं (Bus facility not for Nahan College) है. कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो (Demand for bus facility for Nahan College) पाया है. कॉलेज मुख्य शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर है. छात्र बस सुविधा न होने के चलते मजबूरन पैदल चलने को मजबूर है. बता दें कि इस बीच कई घंटे एनएच 907ए बंद रहा. ऐसे में लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Demand for bus facility for Nahan College
फोटो.

वहीं, पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. पुलिस द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से सड़क से उठने की बात कही गई, लेकिन छात्र नेता न माने और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आसपास के लोगों ने भी इस पर अपनी नाराजगी दिखाई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों के साथ सख्ती का प्रयोग किया तो वहीं, छात्र भी उग्र होते नजर आए.

ये भी पढ़ें: बोगरिया गांव में हरियाणा के युवक की मौत मामले में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, न्याय की लगाई गुहार

नाहन: नेशनल हाईवे 907ए नाहन-कुम्हारहट्टी पर एबीवीपी के बैनर तले सैंकड़ों छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में चक्का जाम (ABVP did traffic jam in Nahan) किया. इस दौरान मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. एबीवीपी की मांग है कि छात्रों के लिए बस सुविधा न होने के चलते छात्र पैदल सफर तय करने को मजबूर हैं. लगातार मांगे उठाएं जाने के बावजूद भी आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है, जिसके बाद अब मजबूरन एबीवीपी ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन विभाग के संयोजक मनीष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एबीवीपी ने अपनी मांगों के समर्थन में नेशनल हाईवे 907ए नाहन-कुम्मरहट्टी पर चक्का जाम किया. उन्होंने बताया कि लगातार अपनी मांगों को संबंधित विभागों व कॉलेज प्रधानाचार्य के समक्ष उठाया जा रहा था, लेकिन कोई समाधान ना होने के बाद मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि नाहन कॉलेज आने जाने के लिए छात्रों को बस सुविधा उपलब्ध नहीं (Bus facility not for Nahan College) है. कई बार अवगत करवाए जाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो (Demand for bus facility for Nahan College) पाया है. कॉलेज मुख्य शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर है. छात्र बस सुविधा न होने के चलते मजबूरन पैदल चलने को मजबूर है. बता दें कि इस बीच कई घंटे एनएच 907ए बंद रहा. ऐसे में लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Demand for bus facility for Nahan College
फोटो.

वहीं, पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. पुलिस द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से सड़क से उठने की बात कही गई, लेकिन छात्र नेता न माने और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. आसपास के लोगों ने भी इस पर अपनी नाराजगी दिखाई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों के साथ सख्ती का प्रयोग किया तो वहीं, छात्र भी उग्र होते नजर आए.

ये भी पढ़ें: बोगरिया गांव में हरियाणा के युवक की मौत मामले में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, न्याय की लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.